Delhi Premier League को लेकर काफी उत्साहित हैं Shikhar Dhawan, बतौर टीम मालिक की खिलाड़ियों से बात
South Delhi Superstars के खिलाड़ियों से की Co-owner शिखर धवन ने बातचीत।
अद्यतन - Aug 17, 2024 3:59 pm

भले ही अब Shikhar Dhawan का चयन टीम इंडिया में नहीं होता है, लेकिन उसके बाद भी वो कई युवा खिलाड़ियों के लिए किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। दूसरी ओर अब इन युवा खिलाड़ियों को धवन से बात करने का मौका मिला है, जहां Delhi Premier League के आगाज से पहले गब्बर अपनी टीम के खिलाड़ियों से बातचीत करने पहुंचे थे।
किस टीम के Co-owner हैं Shikhar Dhawan?
Delhi Premier League में Shikhar Dhawan एक नए रोल में नजर आएंगे, जहां ये खिलाड़ी South Delhi Superstars टीम का Co-owner है। जिसे लेकर धवन ने कहा कि- इस टीम का Co-owner बनने पर मैं काफी ज्यादा खुश हूं, ये लीग युवा खिलाड़ियों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगी और ये लीग खिलाड़ियों को बेहतर बनाने का काम करेगी। आपको बता दे कि इस लीग में टीम इंडिया और IPL के कई स्टार खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
खिलाड़ी के तौर पर नहीं, Co-owner के तौर पर Shikhar Dhawan मिले टीम से
*South Delhi Superstars के खिलाड़ियों से की Co-owner शिखर धवन ने बातचीत।
*Shikhar Dhawan ने खिलाड़ियों से कहा कि-DPL आपके लिए एक काफी अच्छा मंच है।
*आप DPL के जरिए रणजी ट्रॉफी में और दिल्ली की टी20 टीम में जगह बना सकते हैं-शिखर।
*आपको मौका का फायदा उठाना है, साथ ही IPL स्काउट भी मैच देखने आएंगे-धवन।
अपनी टीम के खिलाड़ियों से बात करते हुए Shikhar Dhawan
कौन-कौन South Delhi Superstars टीम में?
किसके बीच होगा पहला मुकाबला?
आज से DPL का आगाज होने जा रहा है, जहां लीग का पहला ही मैच पुरानी दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच में खेला जाएगा। वहीं पुरानी दिल्ली 6 की टीम में ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी हैं। वैसे लीग में 6 टीमों के बीच कुल 40 मैच खेले जाएंगे, जिसमें से 7 मुकाबले महिला वर्ग में खेले जाएंगे, जबकि 33 मैच मेन्स क्रिकेट वर्ग में आयोजित होंगे। वहीं लीग के शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मशहूर सिंगर बादशाह और अभिनेत्री सोनम बाजवा परफॉर्म करेंगी।