पहले टेस्ट के दौरान दर्शकों के कान में क्यों लगे थे इयरपीस?

पहले टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों को मिली थी मैच देखने के लिए एंट्री।

Advertisement

Image Credit- Twitter

इंडिया-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैट ड्रॉ रहा, इस दौरान मैदान पर बैठे दर्शकों के कानों में इयपीस लगे हुए देखे गए। जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, साथ ही अब इस खास इयरपीस को लेकर चर्चा तेज हो रही है। जिसे लेकर आज हम आपको बताएंगे की आखिर क्यों दर्शकों ने लाइव मैच के दौरान इनका इस्तेमाल किया था।

Advertisement
Advertisement

मैच के दौरान इयरपीस लगाने की क्या थी वजह?

दरअसल, इंडिया-इग्लैंड के पहले टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों को मैच देखने के लिए मैदान में एंट्री दी गई थी, जिसके बाद हजारों की संख्या में दर्शकों इस रोमांच मैच को देखने पहुंचे थे। लेकिन आखिरी दिन हुई बारिश ने मैच का सारा मजा खराब कर दिया और दर्शकों को निराशा के साथ घर लौटना पड़ा।

*इयरपीस के जरिए मैच की लाइव कमेंट्री सुन रहे थे दर्शक।
*सामने लाइव मैच देख रहे थे और रेडियो के जरिए लाइव कमेंट्री सुन रहे थे दर्शक।
*ज्यादा भीड़ होने के कारण मैच पर फोकस करना होता है मुश्किल, इसलिए कमेंट्री का लेते हैं सहारा।
*लंबे समय से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में मैदान पर इयपीस का इस्तेमाल करते हैं दर्शक।

टीम इंडिया के कोच ने भी पहने थे इयरपीस

पहले टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी इयरपीस का इस्तेमाल करते दिखे थे, इस दौरान कोच शास्त्री दिनेश कार्तिक की कमेंट्री को सुन रहे थे। साथ ही उन्होनें इशारे के जरिए कार्तिक की कमेंट्री को भी शानदार बताया था, जिसकी तस्वीर काफी वायरल हुई थी।

इयपीस के साथ कोच शास्त्री

Ravi Shastri. (Photo Source: Sony Liv)

क्या रहा पहले टेस्ट मैच का नतीजा?

इंडिया-इग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में दर्शकों को निशाना हाथ लगी और रोमांच मोड़ पर खड़े मैच का मजा बारिश ने खराब कर दिया। जिसके बाद मैच ड्रॉ, वहीं भारतीय दर्शकों के बीच इस बारिश को लेकर गुस्सा साफ देखने को मिला।

*पहले टेस्ट में जडेजा और राहुल ने जमाया था अर्धशतक।
*विराट कोहली शून्य पर हुए थे आउट।
*इंग्लिश कप्तान जो रूट ने जमाया था शानदार शतक।
*ऑली और बुमराह ने लिए थे 5-5 विकेट।

Advertisement