उमरान मलिक को अपनी तेज गेंदबाजी को लेकर घमंड आ गया है क्या?

इतने बड़े दिग्गजों को मेरे बारे में ट्वीट करते हुए देखकर अच्छा लगता है- उमरान मलिक

Advertisement

Umran Malik. (Photo Source: IPL/BCCI)

SRH के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक निरंतर आधार पर 145-150 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी करने की अपनी क्षमता के कारण क्रिकेट बिरादरी में एक बड़ा चर्चा का विषय बन गए हैं। उनकी चालाकी और कौशल को देखकर, कई बड़े क्रिकेटर पहले ही कह चुके हैं कि 22 वर्षीय एक्सप्रेस पेसर को जल्द ही टीम इंडिया के लिए कॉल अप मिलेगा। इस बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में, मलिक ने बताया कि कैसे गति स्वाभाविक रूप से उनके पास आती है और वह उस तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए कुछ भी नहीं कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

युवा तेज गेंदबाज ने अपने कौशल को बेहतर करने में इरफान पठान से मिले मार्गदर्शन के महत्व के बारे में भी बात की। जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह पहले काफी छलांग लगाते थे, जिस वजह से उनकी गेंद सही लेंथ पर नहीं गिरती थी। लेकिन जब उन्हें पूर्व भारतीय गेंदबाजी इरफ़ान पठान ने सही सलाह मिली उसके बाद से वो सही जगह पर गेंद फेंकने में कामयाब हो पा रहे हैं।

अपनी गेंदबाजी को लेकर उमरान मलिक ने दिया बड़ा बयान

NDTV के साथ एक इंटरव्यू में उमरान मलिक ने कहा कि, “गति स्वाभाविक रूप से मेरे पास है। इस साल मैं सही जगह पर हिट करने पर काम करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं हमेशा तेज गेंदबाजी करता था। मैं अपना खुद का रोल मॉडल हूं। जब इरफान पठान हमें ट्रेनिंग देने आते थे, तो मैं गेंदबाजी के दौरान काफी लंबा छलांग लगता था और मैं काफी अनियमित था, मैं एक क्षेत्र में लगातार गेंदबाजी नहीं कर पा रहा था।

लेकिन जब वह आए तो मैं कम जम्प करने लगा और मुझे सही लय मिलनी शुरू हो गई। मैं सिर्फ जम्मू-कश्मीर को गौरवान्वित करना चाहता हूं और देश को गौरवान्वित करना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य बस अच्छा प्रदर्शन करना है।”

मलिक ने आगे कहा कि, “मुझे प्रदर्शन करना है, जब मैं क्रिकेटरों को मेरे बारे में ट्वीट करते देखता हूं, तो यह बहुत गर्व की अनुभूति होती है। इतने बड़े लेजेंड्स को मेरे बारे में ट्वीट करते देखना अच्छा लगता है, उन्होंने मुझमें कुछ देखा होगा, इसलिए मेरे बारे में ट्वीट कर रहे हैं। इस समय जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।

Advertisement