मेरी मां ने मेरा हमेशा साथ दिया है: उमरान मलिक

मेरी मां ने मुझे कभी खेलने से नहीं रोका और हमेशा कहती रही खेल, तोड़!: उमरान मलिक

Advertisement

Umran Malik. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी घातक गेंदबाजी से जहां एक तरफ सभी बल्लेबाजों की नींद उड़ा दी थी, वहीं दूसरी ओर तमाम भारतीय लोगों का दिल जीत लिया था। उनके इसी प्रदर्शन की वजह से आगामी दक्षिण अफ्रीका की सीरीज में उन्हें पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उमरान मलिक ने बताया कि, उनकी माँ हमेशा उनकी पहली प्रशंसक रही है और उनका हमेशा साथ दिया है।

Advertisement
Advertisement

मलिक ने बताया कि बचपन में वो अपने घर में प्लास्टिक गेंद से खेलते थे और उनको हमेशा ये डर रहता था कि कहीं कांच की खिड़कियां उस प्लास्टिक गेंद से टूट ना जाए। हालांकि, उनकी मां को पता था कि उनके बच्चे के अंदर वो गुण है जो उसको काफी आगे ले जाएगा इसीलिए उनकी माँ ने उमरान का खूब साथ दिया।

द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मलिक ने अपनी मां के बारे में बताया कि, “जब मैं छोटा बच्चा था, तब मैं प्लास्टिक गेंद से अपने घर में खेलता था और हमेशा कांच की खिड़कियां तोड़ने के लिए डांटा जाता था। लेकिन इसके बावजूद मेरी मां ने मुझे कभी खेलने से नहीं रोका और हमेशा कहती रही खेल, तोड़!”

मुझे काफी खुशी होती है कि मैंने अपने पिता को गौरवशाली महसूस करवाया: उमरान मलिक

बता दें, उमरान के पिता पिछले कुछ समय से फल बेच रहे हैं। ऐसा इसीलिए भी क्योंकि ये उनका काफी समय से फैमिली बिजनेस रहा है। उमरान ने कहा कि, “मेरे दादा, मेरे पापा और मेरे अंकल सभी यही काम करते हैं। ऐसा नहीं है कि अगर मैं टीम इंडिया के लिए खेलता हूं तो मैं अपने पिताजी को यह काम नहीं करने दूंगा। मेरे पिताजी हमेशा कहते हैं कि हम लोग हमेशा वही रहेंगे जहां से हमारी शुरुआत हुई थी। मैं काफी खुश हूं कि मेरी वजह से मेरे पिता काफी गौरवशाली महसूस करते हैं।”

उमरान मलिक ने IPL 2022 में कुल 14 मुकाबलों में 22 विकेट झटके थे और अब वो आगामी दक्षिण अफ्रीका सीरीज में पहली बार भारत की ओर से खेलने जा रहे हैं।

Advertisement