टीम इंडिया में वापसी के लिए सब कुछ भूले स्पिनर राहुल चाहर!

स्पिनर राहुल चाहर ने सोशल मीडिया के जरिए दिखाई अपनी मेहनत।

Advertisement

Rahul Chahar (image Credit- Instagram)

कई महीने हो गए हैं युवा स्पिनर राहुल चाहर को टीम इंडिया से खेले, एक समय ऐसा था जब लग रहा था कि ये गेंदबाज हमेशा के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगा। लेकिन अब ये खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी के लिए तरस गया है और दिन-रात कड़ी मेहनत करने में लगा है।

Advertisement
Advertisement

स्पिनर राहुल चाहर आखिरी बार कब थे टीम इंडिया का हिस्सा?

साल 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसका आयोजन यूएई में हुआ था और उसे ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। इसी वर्ल्ड कप में आखिरी बार स्पिनर राहुल चाहर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे, उसके बाद से वो टीम से गायब हैं।

स्पिनर राहुल चाहर वापसी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं!

*स्पिनर राहुल चाहर ने सोशल मीडिया के जरिए दिखाई अपनी मेहनत।
*गेंदबाजी अभ्यास करते हुए इंस्टाग्राम पर लगाई थी चाहर ने स्टोरी।
*आने वाले घरेलू सत्र की तैयारी में जुटे हैं स्पिनर राहुल चाहर।
*राजस्थान से अपना घरेलू क्रिकेट खेलता है ये खिलाड़ी।

स्पिनर राहुल चाहर के अभ्यास से ली गई कुछ तस्वीरें

Rahul Chahar (image Credit- Instagram)

कब पहनी थी पहली बार टीम इंडिया की जर्सी?

राहुल ने टीम इंडिया के लिए टी-20 में साल 2019 में डेब्यू किया था, जहां स्पिन गेंदबाज का ये डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था। दूसरी वनडे में इस खिलाड़ी ने डेब्यू साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ किया था, लेकिन उसके बाद से उन्हें वनडे फिर से मौका नहीं दिया गया।

कुछ समय पहले हुई है शादी

दूसरी ओर राहुल चाहर कुछ समय पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं, राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड से गोवा में शाद रचाई थी और इस कार्यक्रम में बहुत कम लोग शामिल हुए थे।

Advertisement