स्पिनर राहुल शर्मा याद है ना, संन्यास ले लिया उन्होंने क्रिकेट से - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्पिनर राहुल शर्मा याद है ना, संन्यास ले लिया उन्होंने क्रिकेट से

स्पिनर राहुल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया शेयर।

Rahul Sharma (Image source: Instagram)
Rahul Sharma (Image source: Instagram)

आपने जिस खिलाड़ी की तस्वीर ऊपर देखी है, उनका नाम है राहुल शर्मा और वो टीम इंडिया से बतौर स्पिनर क्रिकेट खेल चुके हैं। लेकिन टीम इंडिया से ज्यादा इनकी पहचान IPL के कारण बनी थी, साथ ही वो एक बड़े विवाद में भी फंस गए थे। दूसरी ओर ये खिलाड़ी एक बार फिर से खबरों में आ गया है, इस खबर को शायद उनके फैन्स पसंद ना करे।

स्पिनर राहुल शर्मा पर लगे थे रेव पार्टी में शामिल होने के आरोप

जी हां, कई टीमों से IPL खेल चुके स्पिनर राहुल शर्मा पर एक समय काफी गंभीर आरोप लगा था और वो आरोप था रेव पार्टी में शामिल होने।जिसके बाद राहुल ने कहा था कि, दावा सच हुआ तो वो क्रिकेट खेलना छोड़ देंगे।

स्पिनर राहुल शर्मा ने छोड़ दिया है अब क्रिकेट का साथ

*स्पिनर राहुल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया शेयर।
*इस पोस्ट के जरिए राहुल ने संन्यास लेने का कर दिया है ऐलान।
*इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का किया है ऐलान।
*लंबे-चौड़े पोस्ट में इस खिलाड़ी ने लिखी है काफी ज्यादा भावुक बातें।

स्पिनर राहुल शर्मा ने सोशल मीडिया पर किया है संन्यास लेने का ऐलान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Sharma (@imrahulsharma3)

हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ एक पोस्ट की थी शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Sharma (@imrahulsharma3)

कैसा रहा टीम इंडिया के साथ का सफर?

सबसे पहले बात करें राहुल शर्मा के IPL करियर की तो, इस खिलाड़ी ने अलग-अलग टीमों से 44 IPL मैच खेले थे। वहीं स्पिन गेंदबाज ने टीम इंडिया की तरफ से 10 साल पहले डेब्यू किया था और भारतीय टीम से 4 वनडे मैच और 2 टी-20 मैच खेले थे।

close whatsapp