सनराइजर्स हैदराबाद इन खिलाड़ियों के साथ आईपीएल 2019 के लिए है तैयार, लेकिन आड़े आ सकती है ये प्रमुख बाधा

Advertisement

Sunrisers Hyderabad. (Photo by IANS)

आईपीएल 2019 का टूर्नामेंट शुरू होने में अब कुछ हफ्तों का समय बाकी रह गया है। सभी टीमें और उनके खिलाड़ी अभी से अपनी-अपनी रणनीति को तैयार करने में जुट गये हैं। 2018 की उपविजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस बार खिताब पर कब्जा करने की पूरी तैयारी कर रही है। टीम को विश्वास है कि विश्व कप के चलते जहां सारी टीमें प्रभावित होंगी वहीं उसके पास अच्छे विकल्प होने के कारण खिताब जीतने के अवसर अधिक हैं।

Advertisement
Advertisement

केन विलियम्सन की सफलता से खुश है टीम

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियम्सन के हाल के बांग्लादेश के खिलाफ किये गये धमाकेदार प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट खुश है। केन विलियम्सन के अलावा मार्टिन गुप्तिल, रिद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, डेविड वार्नर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा,रिकी भुई और एस गोस्वामी जैसे बल्लेबाज टीम के पास हैं। इनमें से केन विलियम्सन,मार्टिन गुप्तिल,डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो के बारे में यह कहा जा रहा है कि यदि विश्व कप में अपने देशों की टीम की ओर से भाग लेते हैं तो आधे टूर्नामेंट के बाद वापस चले जाते हैं। तब इनके विकल्प के रूप में मौजूद बल्लेबाजों से काम चलाना होगा।

टीम के बॉलरों की फौज है जबर्दस्त

टीम में बॉलरों की जबर्दस्त फौज है। स्पिनर में राशिद खान और ए नदीम हैं। तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, बिली स्टेनलेक और बासिल थम्पई हैं। इनमें से राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और एस नदीम के विश्व कप में भाग लेने की संभावना है।

ये हैं टीम के आलराउंडर

टीम के आलराउंडरों की संख्या भी अधिक है। यूसुफ पठान, शकीब अल हसन, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा और विजय शंकर प्रमुख हथियार हैं। इनमें शकीब अल हसन, मोहम्मद नबी और विजय शंकर के विश्व कप में भाग लेने की संभावना जताई जा रही है।

विश्व कप बन सकता है बाधा

एसआरएच की यदि पूरी टीम की बात की जाए तो वह कागज में बहुत मजबूत है लेकिन इस पर विश्व कप की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की मौके पर कमी खल सकती है। आधे टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाने के बाद विदा होने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त काफी लंबी है। ऐसी दशा में टीम का फाइनल फेस के मैच प्रभावित हो सकते हैं। उस दशा में टीम अपना प्रदर्शन किस स्तर पर रख पायेगी।

Advertisement