दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले कोरोना संक्रमित हुए SRH के टी नटराजन

आज शाम को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होना है मुकाबला।

Advertisement

T Natarajan. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को होने वाले मुकाबले पर फिर एक बार कोरोना का साया मंडराने लगा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ होगा। लेकिन मैच से ठीक पहले ये खबर आई है कि हैदराबाद की टीम में एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद इस मैच को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

Advertisement
Advertisement

आईपीएल ने प्रेस जारी कर बताई ये बड़ी खबर

आईपीएल की प्रेस रिलीज के मुताबिक, SRH के तेज गेंदबाज टी नटराजन मैच से पहले हुए RT-PCR टेस्ट में कोराना संक्रमित पाए गए हैं। पॉजिटिव आने के बाद नटराजन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है वहीं उनके संपर्क में आने वाले विजय शंकर (खिलाड़ी), विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर(फिजियो), अनजाना वनान (डॉक्टर), तुषार खेड़कर (मैनेजर) और पी गणेशन(नेट गेंदबाज) को भी आइसोलेशन में जाना पड़ा है। टी नटराजन में फिलहाल कोई कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।

हालांकि, आईपीएल की प्रेस रिलीज में इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि DC और SRH के बीच होने वाला मैच आज तय समय पर होगा और उसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

पहला फेज कोरोना की वजह से बीच में हुआ था स्थगित

बता दें कि आईपीएल 2021 का पहला फेज भी कोरोना की वजह से बीच में ही स्थगित करना पड़ा था क्योंकि उस फेज में भी कुछ टीमों के अंदर कई खिलाड़ी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। लगभग चार महीने बाद आईपीएल को फिर से शुरू किया गया लेकिन एक बार फिर यहां भी कोरोना ने दस्तक दे दिया है।

हालांकि, पिछले साल भी आईपीएल का आयोजन यूएई में करवाया गया था जो बिना किसी रुकावट के पूरा हो गया था। उसी को देखते हुए बीसीसीआई ने एक बार फिर आईपीएल के दूसरे फेज का आयोजन वहीं पर करवाने का फैसला लिया और उम्मीद थी की इस बार भी ये बिना किसी परेशानी के खत्म हो जाएगा। 

Advertisement