डेविड वार्नर को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कोच टॉम मूडी ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड वार्नर को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कोच टॉम मूडी ने दिया बड़ा बयान

Tom Moody & David Warner. (Photo Source: Twitter)
Tom Moody & David Warner. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन को शुरू होने में अब 24 घंटे से भी काम का समय बचा है और इसका पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा. इस आईपीएल सीजन में ऑस्ट्रेलिया टीम के दो बड़े दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नहीं दिखेंगे जिसमे स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जिन्हें 1 साल बैन की सजा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सुनाई है.

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए वार्नर के बाहर होने से आईपीएल के इस सीजन में उनकी जीतने की उम्मीदों को काफी तगड़ा झटका लगना लाजिमी है क्योंकि इतने कम समय में यदि किसी टीम को अपना कप्तान बदलना पड़ जायें तो उसे अपनी रणनीति पर भी नयें सिरे से काम करना पड़ता है और ऐसा ही कुछ इस समय सनराइजर्स हैदाराबाद की टीम के साथ हो रहा है.

हमें वार्नर के जाने से फर्क नहीं पड़ता है

डेविड वार्नर जो इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे घटक बल्लेबाजों में से एक है और उनके बाहर होने से टीम को फर्क पड़ना जरुरी है और सनराइजर्स हैदाराबाद की टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी ने डेविड वार्नर के टीम से बाहर जाने पर कहा कि इससे टीम को कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है.

टॉम मूडी ने स्पोर्ट्सलाइव को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि “हम वार्नर के जाने से कोई भी असर टीम में नहीं देख रहे है. एक टीम होने के नाते हमें आगे का देखना होगा. हाँ थोडा सा असर वार्नर के जाने से जरुर पड़ेगा लेकिन हमारे पास टीम में काफी गहराई मौजूद है क्योंकि हमें नीलामी के दौरान ऐसे खिलाड़ियों को छूट मिली जिनको हम लेना चाहते थे.”

अपने इस बयान में आगे कहा कि “हम सभी जानते है कि न्यूज़ीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ियों की हम सभी कितनी इज्ज़त करते है. केन विलियम्सन ने पिछले सीजन भी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था और हमें इस बात को लेकर खुसी है कि वह इस सीजन टीम की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.”

close whatsapp