“T20 वर्ल्ड कप में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं”- शिवम दुबे की तूफानी बल्लेबाजी को देखकर बोले युवराज

हैदराबाद के खिलाफ मैच में शिवम दुबे ने मुश्किल पिच पर बनाए 45 रन।

Advertisement

Shivam Dube (Photo Source: IPL Official Website)

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस सीजन निरंतरता के साथ खूब रन बनाए हैं और उनकी बल्लेबाजी की तारीफ हर कोई कर रहा है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और इरफान पठान ने भी शिवम दुबे की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है।

Advertisement
Advertisement

युवराज और इरफान का मानना है कि जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए शिवम को भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए। आईपीएल 2024 में शिवम दुबे अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं और वो बेहतरीन फॉर्म में भी है। शिवम दुबे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 24 गेंद में 45 रन की तूफानी पारी खेली।

SRH के खिलाफ मैच में जहां CSK के अन्य सभी प्लेयर्स रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे वहीं शिवम दुबे ने लगभग 190 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी इस पारी को देखने के बाद पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और इरफान पठान ने ट्वीट किया और उसमें उन्होंने दुबे को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में रखने की मांग की।

इरफान पठान और युवराज सिंह ने शिवम दुबे को लेकर किया ट्वीट

युवराज सिंह ने ट्वीट करके लिखा, ”शिवम दुबे  को फील्ड को आसानी से क्लियर करते हुए देखकर अच्छा लगा। मुझे लगता है कि उसे टी20 विश्व कप स्क्वॉड में होना चाहिए। उसके पास गेम चेंजर बनने के लिए स्किल है।”

इरफान पठान ने ट्वीट करके लिखा, ”भारतीय क्रिकेट में इस समय शिवम दुबे से बेहतर स्पिन खेलने की काबिलियत किसी और खिलाड़ी के पास नहीं है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय सेलेक्टर्स को उन पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।”

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इस लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। हैदराबाद के लिए एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 37 जबकि ट्रेविस हेड ने 24 गेंद में 31 रन का योगदान दिया। चेन्नई की तरफ से मोईन अली ने दो विकेट लिए।

Advertisement