SRH vs KKR, Qualifier 1, 1st Innings Highlights: कोलकाता के खिलाफ 159 रन पर सिमटी हैदराबाद की विस्फोटक बैटिंग लाइन-अप
सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया है।
अद्यतन - मई 21, 2024 9:25 अपराह्न
SRH vs KKR, Qualifier 1, 1st Innings Highlights: आईपीएल 2024 का क्वालिफायर-1 मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन यह गलत साबित हुआ।
कोलकाता नाइट राइडर्स की घातक गेंदबाजी के आगे सनराइजर्स हैदराबाद पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवरों में 159 रनों पर ऑल-आउट हो गई। राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 55 रनों की पारी टीम के लिए खेली।
SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में गंवाए 4 विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने डाला था, उन्होंने दूसरी गेंद पर ट्रैविस हेड को बोल्ड कर दिया था। हेड क्वालिफायर जैसे अहम मुकाबले में डक पर पवेलियन लौटे।
Starc sets the tone for Qualifier 1 with a ripper! 🔥#IPLonJioCinema #TATAIPL #KKRvSRH #TATAIPLPlayoffs #IPLinBengali pic.twitter.com/3AJG5BvZwT
— JioCinema (@JioCinema) May 21, 2024
दूसरे ओवर में फिर अभिषेक शर्मा (3) वैभव अरोरा की गेंद पर आंद्रे रसेल को कवर पर कैच थमा बैठे। मिचेल स्टार्क ने फिर पांचवें ओवर में नीतिश कुमार रेड्डी (9) और शाहबाज अहमद को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा। सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में 4 विकेट गंवाकर 45 रन बनाए थे।
Not a good day to be a Stump 🥲#IPLonJioCinema #TATAIPL #KKRvSRH #TATAIPLPlayoffs #MitchellStarc pic.twitter.com/9XoxrrdzMs
— JioCinema (@JioCinema) May 21, 2024
राहुल त्रिपाठी और क्लासेन के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 62 रनों की साझेदारी
SRH vs KKR: पावरप्ले के अंदर चार बड़े विकेट गंवाने के बाद फिर राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन के बीच पांचवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। पारी के 11वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ हेनरिक क्लासेन ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया था, लेकिन डीप मिड विकेट पर रिंकू सिंह ने शानदार कैच पकड़ा। क्लासेन ने 21 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली।
He has arrived 🔥
Heinrich Klaasen takes on the challenge for the @SunRisers 👊
The men in 🧡 need plenty more!
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/g7sJpUVHXr
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2024
SRH vs KKR: निराशाजनक अंदाज में रन-आउट हुए राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था, और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन पारी के 14वें ओवर में रन-आउट हो गए। अब्दुल समद ने ओवर की दूसरी गेंद को बैकवर्ड पाइंट की तरफ मारा था, जिसे आंद्रे रसेल ने रोकने की कोशिश की। अब्दुल समद को लगा कि रन है और वह भाग पड़े। साथ ही नॉन स्ट्राइकर एंड से राहुल त्रिपाठी भी क्रीज से काफी ज्यादा आगे आ गए थे। रसेल ने गेंद को विकेटकीपर की ओर थ्रो किया, और रहमानुल्लाह गुरबाज ने बेल्स गिरा दी। राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली।
Yes…No…and eventually run-out at the strikers end!
Momentum back with @KKRiders 😎#SRH 123/7 after 14 overs
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #KKRvSRH | #Qualifier1 | #TheFinalCall pic.twitter.com/I6SJLghAqc
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2024
14वें ओवर में ही फिर सनवीर सिंह सुनील नारायण के हाथों गोल्डन डक पर आउट हो गए। अब्दुल समद के पास काबिलियत थी कि वो टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जाकें। लेकिन वह बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 16 रन पर हर्षित राणा के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। कप्तान पैट कमिंस ने टीम के लिए 23 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रनों की अहम पारी खेली।
मिचेल स्टार्क ने कोलकाता के लिए चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 34 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिया। वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्पैल में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं वैभव अरोरा, हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और सुनील नारायण के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।