सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

यह IPL 2022 सीजन का आखिरी ग्रुप स्टेज का मुकाबला होगा।

Sunrisers Hyderabad. (Photo Source: IPL/BCCI)
Sunrisers Hyderabad. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आखिरी लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीम पहले ही इस सीजन के प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन इस मैच में वह अपने सम्मान को बचाने के लिए खेलने उतरेंगे साथ ही फैंस को भी थोड़ी खुशी देना चाहेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शुरुआती 7 मुकाबलों में 5 में जीत हासिल की थी, लेकिन उसके बाद टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा।

वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम में एक से एक धाकड़ खिलाड़ी तो मौजूद थे, लेकिन टीम एकजुट होकर प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सकी। जिससे कई ऐसे मुकाबलों में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा जिसमें वह जीत हासिल कर सकती थी। इसके अलावा टीम में शामिल बड़े खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है।

मैच जानकारी:

मैच 70 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स

स्थान – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

दिन और समय – 22 मई को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो वह पूरी तरह से बल्लेबाजी के मुफीद मानी जाती है। जिसमें दोनों ही टीमों के पास शानदार बल्लेबाजी क्रम मौजूद है।

संभावित अंतिम एकादश:

सनराइजर्स हैदराबाद

केन विलियमसन के वापस लौटने के बाद इस मुकाबले में टीम की कप्तानी का जिम्मा अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार संभालते हुए नजर आयेंगे। इसके अलावा सभी की नजरें वाशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन पर भी रहने वाली हैं।

संभावित एकादश – अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, एडिन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), फजलहक फारुकी, उमरान मलिक, टी नटराजन।

पंजाब किंग्स

कप्तान मयंक अग्रवाल इस मुकाबले में कुछ बदलाव कर सकते हैं, जिसमें भानुका राजपक्षा की जगह पर शाहरुख खान को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी विभाग में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

संभावित एकादश – जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बर्रार, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

संभावित Dream11 टीम:

निकोलस पूरन, जीतेश शर्मा, शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, राहुल त्रिपाठी (उप-कप्तान), प्रियम गर्ग, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

close whatsapp