अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

Advertisement

Sri Lanka Cricket Team (Image Source: Getty Images)

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 25 नवंबर से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

Advertisement
Advertisement

टीम की घोषणा असामान्य रूप से देर से की गई क्योंकि इसके लिए श्रीलंका के खेल और युवा मामलों के मंत्री से मंजूरी की आवश्यकता थी। तीनों मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 25 नवंबर को होने वाले पहले वनडे से होगी और अंतिम मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा।

भानुका राजपक्षे को भी इस 16 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है जबकि टीम की कमान दासुन शानाका को दी गई है। विकेटकीपर के रूप में कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया गया है।

बता दें, दोनों टीमों ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से दोनों ही टीमें सुपर 12 स्टेज से बाहर हो गई थी। हालांकि अब इन दोनों के बीच काफी जबरदस्त वनडे सीरीज देखने को मिलेगी।

दोनों ने अभी तक एक दूसरे के खिलाफ 4 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें श्रीलंका ने मात्र 1 में जीत दर्ज की। इन दोनों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में खेला गया था जिसमें श्रीलंका ने बारिश बाधित मैच में 34 रन से जीत दर्ज की थी। तमाम प्रशंसक इस वनडे सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये रही तीन मुकदमों की वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें:

श्रीलंका:

दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असालंका, दिनेश चांदीमल, कुसाल मेंडिस, वानिंदु हसारंगा, दुनिथ वेलालगे, धनंजय लक्षण, कासुन रजिता, महीश थेक्षाना, प्रमोद मदुशन, असिता फर्नांडो, अशेन बंडारा, लाहिरू कुमारा, भानुका राजपक्षे।

अफगानिस्तान:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, फरीद अहमद, फजलहाक फारूकी, गुलबदीन नायब, इब्राहिम जादरान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अहमद, राशिद खान, रियाज हसन, शाहिदुल्लाह कमाल, यामिन अहमदजई, जिया-उर-रहमान।

Advertisement