भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया अपनी टीम का ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया अपनी टीम का ऐलान

4 मार्च को मोहाली में शुरू होगी दो मैचों की टेस्ट सीरीज।

Dimuth Karunaratne
Dimuth Karunaratne (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और उसका नेतृत्व अनुभवी दिमुथ करुणारत्ने करेंगे। लगभग पांच वर्षों के बाद भारत में श्रीलंका के लिए यह पहली टेस्ट सीरीज होगी। लंका की टीम ने 2017 में आखिरी बार भारत का दौरा किया था। वहीं हाल के दिनों में भी टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

धनंजय डि सिल्वा को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी। वहीं श्रीलंका के सबसे अहम खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं क्योंकि उनका अभी तक कोविड टेस्ट निगेटिव नहीं आया है।

सुरंगा लकमल के लिए ये आखिरी टेस्ट सीरीज होगी

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सुरंगा लकमल के लिए यह आखिरी सीरीज होगी। 34 वर्षीय ने पिछली बार श्रीलंका के भारत दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था। उन्होंने अब तक 68 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 168 विकेट लिए हैं। एंजेलो मैथ्यूज ने भी फिटनेस से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के बाद टीम में वापसी की है।

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 4 मार्च से मोहाली में जबकि दूसरा टेस्ट 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा। श्रीलंका ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की थी। इस बीच दक्षिण अफ्रीका में 1-2 से हार के बाद आ रही भारतीय टीम के खिलाफ यह उनके लिए बड़ी परीक्षा होगी।

भारत ने पहले ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है और उन्होंने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की सीनियर जोड़ी को उनके खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया है। उनके अलावा इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा को भी टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं यह सीरीज लंबे प्रारूप में भारत के स्थायी कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के लिए पहली सीरीज होगी।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसंका, लहिरु थिरामाने, धनंजय डिसिल्वा(उपकप्तान), कुसल मेंडिस( फिटनेस साबित करने पर), एंजिलो मैथ्यूज,  दिनेश चांदीमल, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने,  रमेश मेंडिस-(चोट के कारण नहीं लेंगे हिस्सा), लाहिरू कुमारा,  सुरंगा लकमाल, दुष्मंथा चमीरा,  विश्वा फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, लसिथ एम्बुलडेनिया।

close whatsapp