पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान

प्रमुख श्रीलंकाई खिलाड़ी कोविड-19 से उबरने के बाद टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं।

Advertisement

Sri Lanka cricket team. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

श्रीलंका ने गॉल में 16 जुलाई से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली टीम की तुलना में, प्रवीण जयविक्रमा, लसिथ एम्बुलदेनिया, लक्ष्या मानसिंघे और चमिका करुणारत्ने को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

Advertisement
Advertisement

प्रभात जयसूर्या ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में छह-छह विकेट लेकर कुल 12 विकेट अपने नाम किए। शानदार प्रदर्शन के बाद उनको पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में रखा गया है। जबकि अनकैप्ड खिलाड़ी दुनिथ वेलालगे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलने के बावजूद टीम में रखा गया है।

टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका का हालिया फॉर्म है शानदार

श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों ने आखिरी बार टेस्ट प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया था। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को ड्रॉ करवाया था, लेकिन आखिरी मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर, श्रीलंक ने हाल ही में दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया था।

आगामी टेस्ट सीरीज की बात करें तो, श्रीलंका 16 जुलाई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। दूसरा और अंतिम मैच 24 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शुरू होगा। टेस्ट श्रृंखला शुरू करने से पहले, पाकिस्तान ने कोलंबो के कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड में श्रीलंका क्रिकेट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेला था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में श्रीलंका जहां तीसरे स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान ने चौथा स्थान हासिल किया है।

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसंका, ओशादा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, कामिन्दु मेंडिस, निरोशन डिकवेला, दिनेश चांदीमल, रमेश मेंडिस, महेश तीक्षणा, कसुन रजिथा, विश्वा फर्नांडो, असिथा, दिलशान मदुशंका, प्रभात जयसूर्या, दुनिथ वेलालेग और जेफरी वेंडरसे।

Advertisement