श्रीलंका और भारत के बीच मैच के शुरु होने के समय में किया गया बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका और भारत के बीच मैच के शुरु होने के समय में किया गया बदलाव

श्रीलंका बनाम भारत के बीच लिमिटेड ओवर्स सीरीज के सभी 6 मैच कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Sri Lanka. (Photo by GEOFF CADDICK/AFP via Getty Images)
Sri Lanka. (Photo by GEOFF CADDICK/AFP via Getty Images)

श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम को 6 लिमिटेड ओवर्स मैचों की सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई से खेलना था, लेकिन श्रीलंकाई कैंप में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद इसे 5  दिन आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई को दोनों ही टीमों के बीच खेला जाएगा।

सीरीज का नया कार्यक्रम जारी होने के साथ पहला श्रीलंका क्रिकेट ने मैचों के शुरू होने के समय में भी बदलाव किया है। जहां पहले वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होने थे, तो वहीं अब सभी मैच दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू किए जाएंगे। वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी, जिसमें पहले मैच रात 8 बजे शुरू होने थे, लेकिन अब सभी मैच शाम 7 बजे शुरू किए जाएंगे।

सीरीज को लेकर अब श्रीलंका क्रिकेट ने पूरी तैयारी कर ली है, जिसमें दोनों टीमों के बीच सभी मैच कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस सीरीज का भारत में लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर 5 अलग भाषाओं में किया जाएगा।

वीवीएस लक्ष्मण और इरफान पठान की नजर में यह होगी अंतिम एकादश

इस दौरे पर खेलने गई भारतीय टीम में कई  युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और इरफान पठान ने अपनी राय देते हुए वनडे और टी-20 सीरीज में संभावित अंतिम एकादश को लेकर बताया कि शिखर धवन की कप्तानी में किन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है।

लक्ष्मण ने अपनी टीम में मनीष पांडे को  पर शामिल करने के साथ हार्दिक और क्रुणाल पांड्या को भी अंतिम एकादश में शामिल किया है। लक्ष्मण ने ओपनिंग में शिखर धवन के साथ पृथ्वी शॉ को चुना है, वहीं उनकी टीम में नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। जबकि नंबर 4 पर संजू सैमसन और 5, 6 पर मनीष पांडे के साथ हार्दिक पांड्या को शामिल किया है। टीम में क्रुणाल पांड्या के अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के उपर स्पिन की जिम्मेदारी दी है। वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के कंधों पर रहेगी।

वहीं दूसरी तरफ इरफान पठान ने अपनी टीम में क्रुणाल पांड्या की जगह पर नितीश राणा को शामिल किया है। जिसके चलते उनकी संभावित टीम में 2 स्पिन और 2 तेज गेंदबाज होने के साथ ऑलराउंडर खिलाड़ी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी है।

close whatsapp