T20 World Cup के लिए श्रीलंका ने आकिब जावेद को बनाया बॉलिंग कोच

Advertisement

Aaqib Javed (Image Credit- Twitter X)

श्रीलंका ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को टीम का नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। वह जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे और जून में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप तक श्रीलंकाई टीम के साथ बने रहेंगे।

Advertisement
Advertisement

इसको लेकर श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी करते हुए कहा कि, श्रीलंका क्रिकेट पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करना चाहता है। वह आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के पूरा होने तक राष्ट्रीय टीम के साथ काम करेंगे।

पाकिस्तान टीम के रह चुके हैं गेंदबाजी कोच

आपको बता दें कि आकिब जावेद इससे पहले पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं, जब पाक टीम ने 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इसके अलावा जावेद यूएई टीम के भी हेड कोच रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में यूएई ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के लिए क्वालीफाई किया।

इसके साथ ही आकिब जावेद 2017 से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स के साथ जुड़े हुए हैं और इस दौरान 2022 और 2023 में कलंदर्स ने खिताब जीता।

1992 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे आकिब जावेद

आकिब जावेद एक खिलाड़ी के रूप में 1988-1998 तक पाकिस्तान के लिए खेले। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस बीच 163 वनडे और 22 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें क्रमशः 182 और 54 विकेट लिए। वह 1992 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।

आकिब जावेद अगले सप्ताह श्रीलंकाई टीम में शामिल हो सकते हैं। उनका प्राइमरी काम देश के तेज गेंदबाजी अटैक में सुधार करने होगा। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल के साथ ग्रुप डी का हिस्सा है। श्रीलंका अपने अभियान की शुरुआत 3 जून को न्यूयॉर्क में प्रोटियाज के खिलाफ करेगा।

Advertisement