भारतीय टीम के श्रीलंका से टी-20 सीरीज हारने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने दी यह प्रतिक्रिया

तीसरे टी-20 मैच में वानिंदु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए थे।

Advertisement

Wanindu Hasaranga bowling. (Photo Source: Getty Images)

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम निर्णायक मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में मेजबान टीम की तरफ से लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में अहम भूमिका अदा की। 81 रनों पर भारत को सीमित करने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य को हासिल करते हुए साल 2019 के बाद पहली बार किसी टी-20 सीरीज में जीत हासिल की है।

Advertisement
Advertisement

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, यहां से श्रीलंकाई गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन ही देखने को मिला जिसमें दुश्मांता चामीरा ने सबसे पहले भारतीय कप्तान शिखर धवन को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजते हुए टीम को पहली सफलता दिलाई।

भारतीय पारी में जब 9 ओवर का खेल खत्म हुआ तो उस समय तक आधी टीम 36 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी, जिसमें वानिंदु हसरंगा की सबसे बड़ी भूमिका थी। यहां से भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने 20 ओवर तक खेलने की योजना बनाते हुए स्कोर को धीमी गति से आगे बढ़ाया।

कुलदीप यादव भारतीय टीम की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा 23 रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 16 रन बनाए। भारतीय टीम की पारी के 20 ओवर खत्म होने पर स्कोर 81 पर था। वहीं, हसरंगा ने सिर्फ 9 रन देते हुए 4 भारतीय खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था।

धीमी लेकिन सधी हुई गति से लक्ष्य किया हासिल

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने सधी हुई शुरुआत करते हुए पहले 6 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट गंवाया। ताकि भारतीय टीम को शुरू में अधिक विकेट हासिल करने का मौका ना मिले और इससे बल्लेबाज भी बिना दबाव के लक्ष्य हासिल कर सकें। अंत में बर्थडे बॉय वानिंदु हसरंगा ने धनंजया डि सिल्वा के साथ मिलकर टीम को मैच में 7 विकेट से जीत दिलाने के साथ सीरीज में भी 2-1 से जीत दिलाई।

यहां पर देखिए फैंस ने दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement