खिलाड़ियों की कमी के कारण इस बड़ी टी-20 लीग का दूसरा सीजन होगा स्थगित - क्रिकट्रैकर हिंदी

खिलाड़ियों की कमी के कारण इस बड़ी टी-20 लीग का दूसरा सीजन होगा स्थगित

लंका प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन इस महीने के अंत में शुरू होना था।

Lanka Premier League. (Photo Source: Twitter)
Lanka Premier League. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट के कई बड़े टूर्नामेंट का फिर से शुरू होने के बाद लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दूसरे सीजन पर खतरे के बाद मंडराने लगे। LPL का दूसरा सीजन जुलाई 2021 के आखिरी में शुरू होना था और इसका फाइनल मैच 22 अगस्त को खेला जाना था। हालांकि अब इस सीजन को श्रीलंका क्रिकेट ने मौजूदा हालात को देखते हुए स्थगित करने का फैसला किया है।

विदेशी खिलाड़ियों की कमी के चलते दूसरा सीजन स्थगित किए जाने का फैसला किया गया है, जिसपर आधिकारिक घोषणा जल्द कर दी जाएगी। इन सब कारणों के अलावा LPL में मैनेजमैंट को लेकर भी विवाद देखने को मिल रहा है क्योंकि यह श्रीलंका क्रिकेट और दुबई स्थित इनोवेटिव प्रोडेक्शन ग्रुप FZE (IPG) का संयुक्त उपक्रम है।

एक खबर के अनुसाल श्रीलंका क्रिकेट और IPG ने LPL में खेलने वाली 5 में से 3 टीमों के अनुबंध करार को खत्म कर दिया है। इसमें कोलम्बो किंग्स, दांबुला वाइकिंग और जाफना स्टेलियन शामिल हैं। वहीं 3 नई टीम जिन्हें शामिल किया जाना है उनकों लेकर कागजी कार्यवाही अभी पूरी नहीं हो सकी है।

हमारे नजरिए में इसे स्थगित करना बेहतर

लंका प्रीमियर लीग के एक अधिकारी ने अपनी बयान में कहा कि सिर्फ विदेशी खिलाड़ियों के शामिल ना होने से इसे स्थगित नहीं किया जा रहा। बल्कि श्रीलंका के भी कई खिलाड़ी निश्चित समय पर नहीं शामिल हो सकते थे। जिसके बाद हमने लीग को स्थगित करना ही एक बेहतर विकल्प के तौर पर माना। वहीं महामारी को लेकर भी एक समयस्या बनी ही हुई है।

लंका प्रीमियर लीग का पिछला सीजन साल 2020 के अंत में खेला गया था, जिसमें कई विदेशी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। 5 टीमों के इस टूर्नामेंट में जाफना स्टेलियन ने अंत में जीत हासिल करते हुए खिताब को अपने नाम किया था। अब दूसरे सीजन के स्थगित होने के ऐलान से पहले ही श्रीलंका क्रिकेट ने इसकी नई तारिखों को लेकर भी काम शुरू कर दिया है।

close whatsapp