भारत के खिलाफ सीरीज से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को होगी 89.7 करोड़ रुपए की कमाई

भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Advertisement

Sri Lanka Team. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका और भारत के बीच लिमिटेड ओवर्स सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होगी, जिसमें दोनों ही टीमों के बीच पहले 3 मैचों की वनडे और उसके बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम इस दौरे पर शिखर धवन की कप्तानी में खेलने गई है और टीम के कोच के रूप में राहुल द्रविड़ को नियुक्त किया गया है।

Advertisement
Advertisement

भारत के साथ होने सीरीज से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को भी आर्थिक रूप से काफी लाभ होगा। ऐसी उम्मीद जताई गई है कि श्रीलंका क्रिकेट को इस सीरीज से 89.5 करोड़ रुपए की कमाई होगी। श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष सामी सिल्वा ने अपने एक बयान में कहा कि पहले यह सिर्फ 3 मैचों की सीरीज खेली जानी थी, लेकिन BCCI से अनुरोध करने पर उन्होंने इसे 6 मैच का कर दिया। श्रीलंका क्रिकेट सीरीज में 3 मैच बढ़ने से 6 मिलियन यूएस डॉलर अधिक राजस्व भी हासिल करने में लाभ मिलेगा।

हमने कोरोना में अपने खिलाड़ियों का वेतन कम नहीं किया

श्रींलका क्रिकेट के अध्यक्ष ने अपने बयान में यह भी कहा कि कोरोना महामारी के कारण कई टूर्नामेंट रद्द होने के बावजूद हमने अपने खिलाड़ियों के वेतन में किसी तरह की कोई कमी नहीं की। यहां तक की हमने उस समय खिलाड़ियों को मिलने वाले भत्तों में भी किसी तरह की कोई कटौती नहीं की और हमारा लक्ष्य ऐसे ही आगे बढ़ने पर है क्योंकि आने वाले समय में काफी क्रिकेट टीम को खेलना है।

कोरोना महामारी के कारण हमारी टीम को कई महत्वपूर्ण दौरों को रद्द करना पड़ा वहीं लेकिन हमने खिलाड़ियों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करने दिया। अब इस स्थिति में खिलाड़ियों को अपने खेल के जरिए बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम को सही दिशा में लाने का प्रयास करना चाहिए।

लिमिटेड ओवर्स सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहले वनडे मैच के साथ होगी। दूसरा और तीसरा वनडे मैच 16 और 18 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी इसी मैदान में खेली जाएगी।

Advertisement