अर्जुन रणातुंगा के बयान पर श्रीलंका बोर्ड ने दी यह सफाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

अर्जुन रणातुंगा के बयान पर श्रीलंका बोर्ड ने दी यह सफाई

श्रीलंका बोर्ड ने अब अर्जुन रणातुंगा के भारत के साथ सीरीज को लेकर दिए गए बयान पर जवाब देते हुए कहा कि भारत ने अपनी कोई दूसरे दर्जे की टीम को नहीं भेजा है।

Arjuna Ranatunga. (Photo Source: Twitter)

13 जुलाई से श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा जिसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। इस दौरे के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। 20 सदस्यों की इस टीम मेें 6 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। वहीं टीम की कमान शिखर धवन के कंधों पर रहेगी।

भारत की इस टीम के दौरे पर जाने से पूर्व श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणातुंगा ने अपने बयान में इसे अपमान बताया था। 1996 वर्ल्डकप विजेता कप्तान ने कहा कि भारत की इस दूसरे दर्जे की टीम के साथ सीरीज खेलना हमारे क्रिकेट का अपमान है और मैं इसके लिए बोर्ड को दोषी ठहराता हूं।

श्रीलंका बोर्ड ने दी यह सफाई

अर्जुन रणातुंगा के इस बयान के बाद श्रीलंका बोर्ड ने भी अपनी तरफ से सफाई जारी करते हुए कहा कि यह भारत की बेहद मजबूत टीम है और इसे हम दूसरे दर्जे की टीम नहीं कह सकते हैं। बोर्ड ने कहा कि भारत की लिमिटेड ओवर्स की टीम जो इस समय श्रीलंका दौरे पर आई है, उसमें खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी पहले भी टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

20 सदस्यों की इस टीम में 14 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इससे पहले किसी एक फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं इसलिए हम इसे दूसरे दर्ज की टीम बिल्कुल भी नहीं कह सकते हैं। इस टीम में चुने गए 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों में देवदत्त पड्डिकल, रितुराज गायकवाड़, नितीश राणा, वरुण चक्रवर्ती, कृष्णप्पा गौताम और चेतन सकारिया हैं।

हालांकि, चक्रवर्ती इससे पहले भी भारतीय टीम में शामिल किए जा चुके हैं लेकिन फिटनेस की समस्या के चलते उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका। इस सीरीज के सभी मैच कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडयम में खेले जाएंगे। श्रीलंका की टीम अभी इंग्लैंड के दौरे पर लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेल रही है, जिसमें उसे टी-20 और वनडे दोनोंं में हार झेलनी पड़ी है।

close whatsapp