देश में राजनीतिक उठापठक के बावजूद श्रीलंका ने एशिया कप 2022 के मेजबानी को लेकर जताया आत्मविश्वास

अगर हमसे पूछा जाए तो हम एशिया कप 2022 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं: SLC सेक्रेटरी मोहन डि सिल्वा

Advertisement

Sri Lanka Cricket Team. (Photo Source: Buddhika Weerasinghe/Getty Images)

श्रीलंका में इस वक्त काफी तनाव भरा माहौल चल रहा है। पूरा देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है। हजारों लोग बेघर हो रखे हैं। खाने के लिए भी लोग काफी परेशानी उठा रहे हैं। इसके बावजूद श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने विश्वास जताया है कि वो एशिया कप 2022 की मेजबानी काफी अच्छी तरह से कर सकते हैं। बता दें, यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

अभी कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा काफी अच्छी तरह से संपन्न हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने श्रीलंका क्रिकेट और लोगों को धन्यवाद दिया साथ ही उनका यह भी कहना था कि उनको यहां आकर काफी अच्छा लगा और बहुत जल्द वह अपने परिवार के साथ यहां पर छुट्टियां मनाने आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे में 3 टी-20, 5 वनडे और 2 टेस्ट मुकाबले खेले गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, वनडे सीरीज को मेजबान टीम ने 3-2 से जीता था जबकि टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। अब श्रीलंका के घर पाकिस्तान टीम 2 टेस्ट मुकाबले खेलने के लिए आई है जो 16 जुलाई से शुरू हो रही है। पहला टेस्ट मुकाबला गाले में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबला कोलंबो में होगा।

एशिया कप 2022 को श्रीलंका में कराने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं: SLC सेक्रेटरी

ESPN क्रिकइंफो से बात करते हुए SLC के सेक्रेटरी मोहन डि सिल्वा ने कहा कि, ‘अगर हमसे पूछा जाए तो हम एशिया कप 2022 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

अभी ऑस्ट्रेलिया टीम हमारे घर में खेलने आई थी और अब 16 जुलाई से पाकिस्तान टीम दो टेस्ट मुकाबले खेलने के लिए भी हमारे घर आ गई है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) 15 जुलाई यानी आज इस बात पर फैसला लेगी कि इस टूर्नामेंट का 15वां संस्करण श्रीलंका में कराना चाहिए या कहीं दूसरी जगह।

आगामी एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें आपस में भिड़ेंगी। अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंडिया, पाकिस्तान और श्रीलंका यह हैं पांच टीमें। आखिरी टीम के लिए हांगकांग, सिंगापुर, कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच 20 अगस्त से 26 अगस्त तक क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे।

Advertisement