जीत के बाद इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने मैदान में किया नागिन डांस

Advertisement

Mushfiqur Rahim of Bangladesh celebrates. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट के खेल में जीत के बाद खिलाड़ी मैदान पर अपने अपने अंदाज में जश्न मनाते नजर आते हैं और आप लोगों ने कई बार खिलाड़ियों को कभी जर्सी उतारकर तो कभी विकेट और बल्ले के साथ मैदान में दौड़ते हुए और जश्न मनाते हुए देखा होगा लेकिन आज हम आपको बांग्लादेशी खिलाड़ी के जश्न मनाने का एक नया अंदाज दिखाने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने मैच जीतने के बाद खेल के मैदान पर नागिन डांस किया.

Advertisement
Advertisement

श्रीलंका में चल रही टी-20 ट्राई सीरीज के दौरान बांग्लादेश के धुरंधर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ अपनी नागिन डांस से काफी सुर्खियों में है. दरअसल श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश को अंतिम ओवर में जीत के लिए महज 9 रन की जरूरत थी. और स्ट्राइक पर बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर थे. जिन्होंने काफी आसानी ने लक्ष्य को पूरा किया और जीत दर्ज की.

श्रीलंका पर शानदार जीत के बाद मुशफिकुर श्रीलंका के गेंदबाज थिसारा परेरा के पास जा पहुंचे और काफी आक्रामक अंदाज में जीत का जश्न मनाया. मुशफिकुर इतने में ही कहां मानने वाले थे. उन्होंने मैदान पर ही जमकर नागिन डांस किया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वही टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की यह चौथी बड़ी जीत है.

वही कल के मैच की बात करें तो उस श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए इस मैच में बांग्लादेश ने टी-20 ट्राई सीरीज का अपना दूसरा मैच मुशफिकुर और लिटन दास की शानदार पारी की वजह से 5 विकेट से जीत दर्ज की है. मुशफिकुर नेे 72 रनों शानदार पारी खेली और लिटन दास नेे 43 रनों की पारी के बदौलत जीत दर्ज किया.

Advertisement