आईपीएल 2023 ट्राॅफी जीतने के बाद मथीशा पथिराना को नेशनल टीम से आया बुलावा  - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023 ट्राॅफी जीतने के बाद मथीशा पथिराना को नेशनल टीम से आया बुलावा 

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली पथिराना को श्रीलंका टीम में जगह 

Matheesha Pathirana. (Photo Source: Twitter/IPL)
Matheesha Pathirana. (Photo Source: Twitter/IPL)

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आज 30 मई, मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। साथ ही बता दें कि इस 16 सदस्यीय टीम में आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन व ट्राॅफी जीतने वाले मथीशा पथिराना को पहली बार नेशनल टीम में शामिल किया गया है।

तो वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि 2 जून से अफगानिस्तान-श्रीलंका के बीच शुरू हो रही वनडे सीरीज में पथिराना वनडे डेब्यू कर सकते हैं। गौरतलब है कि 29 साल के पथिराना अगस्त 2022 में श्रीलंका के लिए टी-20 क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं।

दूसरी ओर आपके मथीशा पथिराना के बारे में जानकारी दें तो वह इन दिनों क्रिकेट जगत में बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर हो रहे हैं। और उन्हें यह नाम पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा जैसे एक्शन वाली गेंदबाज के बूते मिला है।

दूसरी ओर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। तो वहीं इस टीम की कमान हरफनमौला खिलाड़ी दासुन शनाका के हाथों में होगी।

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो वनडे मैच के लिए श्रीलंका की टीम:

दासुन शनाका (कप्तान), कुशल मेंडिस, पथुम निसंका, दिमुत करूणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, दुशन हेमंता, चमिका करूणारत्ने, दुशमंता चमीरा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा और कसुन रजीता।

दूसरी तरफ आपको श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाली इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के बारे में जानकारी दें तो पहला वनडे मैच 2 जून को दोनों टीमों के बीच महिंद्र राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा में खेला जाएगा। साथ ही बाकी बचे दो मैच 4 जून और 7 जून को इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

close whatsapp