भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज को लेकर श्रीलंका टीम का हुआ एलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज को लेकर श्रीलंका टीम का हुआ एलान

अविष्का फर्नांडो, नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस अनफिट होने की समस्या के चलते इस टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

Sri Lanka. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)
Sri Lanka. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

भारत के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टी-20 सीरीज को लेकर श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने 24 फरवरी को टीम का एलान कर दिया। 24 फरवरी को इस टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका टीम के लिए टी-20 सीरीज में कप्तानी का जिम्मा दसुन शनाका के कंधों पर रहेगी वहीं चरिथ असालंका को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इससे पहले टी-20 सीरीज खेलने गई श्रीलंकाई टीम के 3 सदस्य अविष्का फर्नांडो, नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस को अनफिट होने के चलते सीरीज से बाहर कर दिया गया है, जिसके बाद वह सभी खिलाड़ी देश वापस लौट जायेंगे। जबकि ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज के दौरान कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले वानिन्दु हसरंगा फिर से टीम में वापसी करने में कामयाब हुए।

इसके अलावा अनकैप्ड स्पिन खिलाड़ी आसियान दानियल को भी श्रीलंकाई टीम में चुना गया है। हालांकि श्रीलंका टीम का हालिया फॉर्म देखते हुए उनके लिए यह टी-20 सीरीज आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 4-1 से सीरीज हार का सामना करना पड़ा था।

इस दौरे पर श्रीलंका टीम को 3 टी-20 मैचों की सीरीज के अलावा 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है, जिसको लेकर अभी टीम का एलान किया जाना बाकी है। जिसमें टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा बतौर भारतीय कप्तान पहली बार खेलते हुए दिखने वाले हैं।

यहां पर देखिए भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम:

दसुन शनाका (कप्तान), चरिथ असालंका (उप-कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदिमाल, दनुष्का गुनाथिल्का, कामिल मिसारा, जनिथ लियानेंगे, वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, दुश्मांता चामीरा, बिनौरा फर्नांडो, शीरन फर्नांडो, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयाविक्रमा, असिन दानियल।

श्रीलंका टीम का भारत दौरा:

पहला टी-20 मैच – 24 फरवरी, भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे, लखनऊ

दूसरा टी-20 मैच – 26 फरवरी, भारतीय समयानुसार, शाम 7 बजे, धर्मशाला

तीसरा टी-20 मैच – 27 फरवरी, भारतीय समयानुसार, शाम 7 बजे, धर्मशाला

पहला टेस्ट मैच – 4 से 8 मार्च, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर, मोहाली

दूसरा टेस्ट मैच – 12 मार्च से 16 मार्च, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर, बेंगलोर

close whatsapp