एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका ने किया अपनी 18 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, इस अनुभवी खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी

एशिया कप 27 अगस्त से यूएई में खेला जाएगा।

Advertisement

Sri Lanka Cricket Team. (Photo Source: Buddhika Weerasinghe/Getty Images)

27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी मूल रूप से श्रीलंका को करना था, लेकिन राजनीतिक उथल-पुथल और देश में आर्थिक संकट के कारण इसे यूएई में स्थानांतरित करना पड़ा।  सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान काफी पहले कर दिया था, श्रीलंका अपने स्क्वॉड का ऐलान करने वाली आखिरी टीम बनी है।

Advertisement
Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2022 के लिए 18 खिलाड़ियों के स्क्वॉड की घोषणा की है। टीम की कप्तानी दासुन शनाका करेंगे। टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें 19 साल के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को भी शामिल किया गया है जिनका एक्शन श्रीलंका के ही पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की तरह ही देखने को मिलता है।

श्रीलंकाई टीम ने अपनी पिछली टी-20 सीरीज घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून 2022 में खेली थी, जिसमें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने वनडे सीरीज को जरूर अपने नाम किया था। श्रीलंका की टीम एशिया कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत 27 अगस्त को अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान पर करेगी।

दिनेश चांदिमल की हुई टीम में वापसी

श्रीलंका चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2022 के लिए 18 सदस्यी टीम का ऐलान किया है, जिसमें पिछले कुछ समय में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अनुभवी खिलाड़ी दिनेश चांदिमल की टीम में वापसी देखने को मिली है। पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू जमीन पर खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में चांदिमल ने अपने बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं टीम में इसके अलावा निरोशन डिकवेला और कुसल परेरा को भी जगह दी गई है।

यहां पर देखिए एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंकाई टीम:

दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणाथिल्का, पथुम निशांका, कुलस मेंडिस, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षा, असेन बंडारा, धनंजया डि सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयाविक्रमा, दुष्मांता चामीरा, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मधुशनाका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदिमल, नुवानिंदु फर्नांडो।

Advertisement