श्रीलंका बनाम भारत के बीच पहले टी-20 मैच में बने रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका बनाम भारत के बीच पहले टी-20 मैच में बने रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

पृथ्वी शॉ भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट ओपनिंग करने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Indian Cricket Team. (Photo Source: Twitter)
Indian Cricket Team. (Photo Source: Twitter)

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 38 रनों से शानदार जीत हासिल करते हुए 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। मेजबान टीम इस मैच में 165 रनों का पीछा करते हुए 18.3 ओवरों में 126 के स्कोर पर सिमट गई। भारतीय टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। अब भारतीय टीम की नजर 27 जुलाई को होने वाले दूसरे टी-20 मैच में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होगी।

यहां पर देखिए पहले टी-20 मैच के दौरान बने रिकॉर्ड

1 – पृथ्वी शॉ 21 साल 258 दिन की उम्र में भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में पारी की शुरुआत करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने 22 साल 37 दिन की उम्र में पारी की शुरुआत की थी।


2 – भारतीय टीम के लिए पृथ्वी शॉ तीनों फॉर्मेट में पारी की शुरुआत करने वाले सबसे युवा ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले लोकेश राहुल के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने 24 साल 62 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।


3 – चरिथ असलंका ने भारत के खिलाफ डेब्यू करते हुए टी-20 में तीसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया। इससे पहले तेंबा बवूमा और क्रिस्टन जोंकेर ने भारत के खिलाफ टी-20 डेब्यू करते हुए 49 रनों की पारी खेली थी।


4 – श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करते हुए असलंका की 44 रनों की पारी चौथी सर्वाधिक रनों की पारी है।


5 – भारत के खिलाफ डेब्यू करते हुए टी-20 क्रिकेट में चरिथ असलंका ने 3 छक्के लगाए जो बाकी किसी भी खिलाड़ी के मुकाबले सबसे ज्यादा है।


6 – पृथ्वी शॉ इस मैच में शून्य पर पवेलियन लौट गए और भारतीय टीम के लिए टी-20 क्रिकेट में डेेब्यू करते हुए महेंद्र सिंह धोनी और लोकेश राहुल के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा लोकेश राहुल भी अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय टी-20 पारी में पहली गेंद पर आउट हुए थे।


7 – पृथ्वी शॉ इस मैच में भारतीय पारी की पहली गेंद पर आउट हो गए। टी-20 डेब्यू में टीम की पारी की पहली गेंद पर आउट होने वाले पृथ्वी शॉ तीसरे खिलाड़ी हैं।


8 – शिखर धवन 35 साल 232 दिन की उम्र में भारतीय टीम के लिए टी-20 क्रिकेट में कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने 30 साल 234 दिन की उम्र में साल 2017 में पहली बार भारत के लिए टी-20 मैच में कप्तानी की थी।


9 – शिखर धवन ने 65 टी-20 मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में कप्तानी की। इससे अधिक सिर्फ रोहित शर्मा ने 68 मैच खेलने के बाद भारत के लिए टी-20 में कप्तानी की है।


10 – सूर्यकुमार यादव अब तक 3 टी-20 पारियों में 2 अर्धशतक की मदद से 139 रन बना चुके हैं। यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी का शुरुआती 3 टी-20 पारियों में सर्वाधिक रन है।


11 – युजवेंद्र चहल ने देश के बाहर टी-20 मैचों में 26 विकेट हासिल करते हुए जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है, जिनके 25 विकेट हैं।


12 – भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में अपने 250 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी पूरे कर लिए।


13 – श्रीलंका में किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज के तौर पर टी-20 में भुवनेश्वर कुमार सबसे शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इस मामले में पहले स्थान पर अशोक डिंडा हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2012 में 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।

close whatsapp