श्रीलंका बनाम भारत के बीच टी-20 सीरीज में इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी सभी की नजरें

शिखर धवन टी-20 में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जायेंगे।

Advertisement

Avishka Fernando and Bhanuka Rajapaksa. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचोंं की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद अब उसकी नजरे टी-20 सीरीज को जीतने पर हैं। वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैच जीतकर शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। 25 जुलाई की शाम को खेले जाने वाले 3 मैचों की टी-20 सीरीज के मैच को लेकर सभी की नजरें टिकी होंगी क्योंकि यह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी टी-20 सीरीज है।

Advertisement
Advertisement

अभी तक दोनों ही टीमों के बीच 19 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 13 मैच में तो श्रीलंका ने 5 मैच में जीत हासिल की है।

टी-20 सीरीज में इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी सभी की नजरें

1 – श्रीलंका की टीम को अभी भी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतना बाकी है। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक 4 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली गई है जिसमें 3 भारत ने जीती तो 1 ड्रॉ रही है।


2 – साल 2016 के बाद से भारतीय टीम किसी टी-20 मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना खेलने उतरेगी। इन दोनों के बिना आखिरी बार भारतीय टीम ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 मैच खेला था, उस मैच में महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे और भारत 3 रनों से जीता था।


3 – हार्दिक पांड्या को अंतरराष्ट्रीय टी-20 में अपने 50 विकेट हासिल करने के लिए 9 विकेट और हासिल करने है।


4 – हार्दिक पांड्या 26 रन इस सीरीज में और बनाने के बाद भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन जायेंगे जिनके टी-20 अंततरराष्ट्रीय में 500 से अधिक रन होने के साथ 40 से अधिक विकेट भी दर्ज होंगे।


5 – भुवनेश्वर कुमार को टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए 5 विकेट और हासिल करने है। इसके बाद वह जसप्रीत बुमराह के बाद भारत के दूसरे तेज गेंदबाज होंगे जिनके नाम 50 से अधिक विकेट दर्ज होंगे।


6 – शिखर धवन 35 साल 232 दिन की उम्र में भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। वहीं विश्व स्तर पर वह इस मामले चौथे ऐसे कप्तान होंगे। इससे पहले रोहित शर्मा ने 30 साल 234 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में कप्तानी की थी।


7 – भुवनेश्वर कुमार को अपने 250 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने के लिए 1 विकेट और हासिल करना है।


8 – दुश्मांता चामीरा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे करने के लिए 7 विकेट और हासिल करने है।


9 – धवन 64 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद भारतीय टीम की कप्तानी इस फॉर्मेट में करेंगे। उनसे पहले सिर्फ रोहित शर्मा ने ही 68 मैच खेलने के बाद इस फार्मेट में भारत की कप्तानी पहली बार की थी।


10 – पृथ्वी शॉ 21 साल 258 दिन की उम्र में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में पारी की शुरुआत करने वाले सबसे युवा ओपनिंग बल्लेबाज बन जायेंगे।

Advertisement