भारतीय क्रिकेट टीम के 9 खिलाड़ी आइसोलेशन में, दूसरे टी-20 पर संशय के बादल

क्रुणाल पंड्या के संपर्क में आने वाले 8 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी वह फील्ड पर नहीं उतर सकते हैं।

Advertisement

Indian Cricket Team (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका और भारत के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसे 1 दिन के लिए टालने का फैसला किया गया। क्रुणाल के संपर्क में आने वाले 8 खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया।

Advertisement
Advertisement

अब 28 जुलाई को भारतीय टीम के सामने दूसरे टी-20 मैच से पहले एक बड़ी मुश्किल टीम के चयन को लेकर है क्योंकि उसके 9 खिलाड़ी इस समय आइसोलेशन में हैं और उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है। आइसोलेशन में इस समय हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, कृष्णप्पा गौतम, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल हैं।

श्रीलंकाई खिलाड़ियों की आएगी 4 बजे तक रिपोर्ट

क्रुणाल के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दोनों टीम के सभी सदस्यों का कोरोना परीक्षण किया गया था, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों की रिपोर्ट तो निगेटिव आ गई है, लेकिन श्रीलंका के खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट शाम 4 बजे तक आने की उम्मीद जताई गई है। इसके बाद ही दूसरे टी-20 मैच को लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ हो पाएगी।

दौरा शुरू होने से पहले भी रहा कोरोना का साया

भारतीय टीम को श्रीलंका के दौरे की शुरुआत 13 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ करनी थी, लेकिन इंग्लैंड के दौरे से लौटे श्रीलंकाई टीम के कुछ खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे आगे बढ़ाते हुए 18 जुलाई से सीरीज की शुरुआत की गई थी। अब एकबार फिर से कोरोना का साया इस सीरीज के खत्म होने के दौरान देखने को मिल रहा है।

इस दौरे पर भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने शिखर धवन की कप्तानी में खेलते हुए जहां वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था, वहीं पहले टी-20 मैच में भी टीम ने 38 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है।

Advertisement