श्रीलंका बनाम भारत के बीच तीसरे वनडे मैच की संभावित ड्रीम 11 टीम

तीसरे मैच में श्रीलंकाई टीम अपने सम्मान को बचाने की कोशिश करेगी।

Advertisement

Deepak Chahar and Bhuvneshwar Kumar. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

श्रीलंका बनाम भारत के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त पहले ही ले ली है। श्रीलंकाई टीम ने दूसरे मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए थे, जिसे भारतीय टीम ने 5 गेंद शेष रहते 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।

Advertisement
Advertisement

अब श्रीलंंकाई टीम की कोशिश तीसरे वनडे मैच में जीत हासिल करने की होगी ताकि क्लीन स्वीप से बचा सके और सम्मान को भी बचाया जा पाए। वहीं आखिरी वनडे में यदि श्रीलंका की टीम जीत हासिल करती है तो टी-20 सीरीज से पहले उन्हें थोड़ा आत्मविश्वास भी मिलेगा।

मैच जानकारी

श्रीलंका बनाम भारत, तीसरा वनडे

स्थान – कोलंबो, आर प्रेमदासा स्टेडियम

दिन और समय – 23 जुलाई 2021, भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी लिव

पिच रिपोर्ट

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर यदि बल्लेबाज समय बिता लेता है वह आसानी से अपने शॉट खेलने में कामयाब रहता है। मौसम को लेकर बात की जाए तो बारिश भी थोड़ा सा खलल डाल सकती है।

संभावित अंतिम एकादश

श्रीलंका

तीसरे वनडे मैच को लेकर श्रीलंका टीम की अंतिम एकादश को लेकर बात की जाए उसमें किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। टीम ने दूसरे मैच में बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन मध्यक्रम यदि थोड़ा अधिक जिम्मेदारी से खेल दिखाए तो स्कोर आसानी से 300 के पार पहुंचाया जा सकता है।

संभावित टीम: अविष्का फर्नेंडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजापक्षा, चरिथ असलंका, वाणिंदु हसारंगा, धनंजया डी सिल्वा, दशुन शनाका (कप्तान), कसुन रजीता, चामिका करुणारत्ने, लक्षण संदाकन, दुश्मांता चामीरा।

भारत

शुरुआती दोनों वनडे मैच में किसी तरह का बदलाव ना देखने के बाद अब टीम में तीसरे वनडे मैच में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की पूरी संभावना है। टीम में पिछले मैच के हीरो दीपक चाहर को टी-20 सीरीज से पहले आराम देते हुए उनकी जगह पर नवदीप सैनी को खिलाया जा सकता है।

संभावित टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नवदीप सैनी, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

संभावित ड्रीम इलेवन टीम:

इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, धनंजया डी सिल्वा (उपकप्तान), वाणिंदु हसारंगा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, लक्षण संदाकन, कसुन रजीता।

Advertisement