श्रीलंका बनाम भारत के बीच पहले वनडे में जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

बारिश की वजह से पहले वनडे मैच में पड़ सकता है खलल।

Advertisement

Sinhalese sports club (SSC) Ground in Colombo. (Photo by LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP via Getty Images)

भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे की शुरुआत कोलम्बो में 18 जुलाई को पहले वनडे मैच के साथ होगी जो आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के नजरिए से यह बेहदद रोमांचक सीरीज होने वाली है, क्योंकि इसमें युवा खिलाड़ियों के बीच जंग देखने को मिलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने प्रमुख खिलाड़ियों के इंग्लैंड में मौजूद होने के कारण दूसरे दर्जे की अपनी टीम को इस दौरे पर भेजने का फैसला किया है।

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका टीम की बात की जाए तोो उन्हें अपने अन्य विवाद और महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में शामिल करने का फैसला किया है। दोनों टीमों की मजबूती को लेकर बात की जाए तो भारतीय टीम वनडे और टी-20 सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

विराट कोहली की अनुपस्थिति में ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन टीम की जहां कप्तानी संभालेंगे वहीं भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान के तौर पर नियुक्त किया गया है। टीम में हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और मनीष पांडे के रूप में अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम के 20 सदस्यों में से 6 खिलाड़ियों को अभी भी अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करना है।

श्रीलंका टीम के लिए यह सीरीज आसान नहीं होने वाली क्योंकि भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ी खुद को इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले कुछ सीजनों में साबित कर चुके हैं। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज है और टीम में शामिल कई खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।

मेजबान टीम की बात की जाए तो उनके लिए पिछले कुछ साल बेहद खराब बीते हैं, टीम में एंजेलो मैथ्यूज, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस और दिनेश चांदीमल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। श्रीलंका की टीम इस सीरीज में फिर से एक नए कप्तान दशुन शनाका की नेतृत्व में खेलने उतर रही है। साल 2017 के बाद से शनाका श्रीलंका वनडे टीम के 10वें कप्तान हैं।

पहले वनडे में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले में बारिश के चलते भारतीय फैंस को काफी निराशा हुई थी। अभ श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मौसम का हाल देखा जाए तो यहां भी बारिश का खलल मैच के दौरान देखने को मिल सकता है।

मैच के दौरान और दिन आगे बढ़ने के साथ तेज बारिश की उम्मीद को जताया गया है काफी ओवर खराब हो सकते हैं। मौसम के हाल को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम मैच में पहले गेंदबााजी करने का फैसला ले सकती है, दूसरी पारी में ओस का लाभ बल्लेबाजी में उठाया जा सके।

Advertisement