भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
आयरलैंड महिला के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका ने टीम की घोषणा की, टी20 में भाग नहीं लेगी यह अनुभवी खिलाड़ी
आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत 11 अगस्त से होगी।
अद्यतन - Aug 4, 2024 3:37 pm

श्रीलंका टीम ने हाल ही में महिला एशिया कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम किया। उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को करारी शिकस्त दी थी। अब महिला एशिया कप 2024 का खिताब जीतने के बाद श्रीलंकाई टीम आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां उन्हें दो मैच की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
वहीं दौरे के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। उसने अपने स्क्वॉड में सिर्फ एक बदलाव किया है। महिला एशिया कप में युवा खिलाड़ी Kaushini Nuthyangana को ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन अब उन्हें आगामी आयरलैंड दौरे के लिए श्रीलंका टीम में वापस शामिल कर लिया गया है। Kaushini Nuthyangana को कप्तान चमारी अटापट्टू की जगह टीम में जगह दी गई है। चमारी अटापट्टू इस समय द हंड्रेड विमेंस 2024 टूर्नामेंट में ओवल इन्विंसिबल्स की ओर से खेल रही हैं।
चमारी अटापट्टू वनडे सीरीज में करेंगी वापसी
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चमारी अटापट्टू द हंड्रेड विमेंस 2024 टूर्नामेंट में भाग ले रही होंगी। हालांकि, वह वनडे सीरीज में वापसी करेंगी। श्रीलंका टीम इस समय वनडे चैंपियनशिप अंक तालिका में 21 मुकाबलों में 20 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है। अगर टीम आयरलैंड के खिलाफ अपने तीनों ही मैच जीत जाती है तो वह अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। वहीं आयरलैंड महिला टीम इस अंक तालिका में दसवें स्थान पर है और इस समय खेले जा रहे चक्र में उन्होंने एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं की है।
श्रीलंका टीम भी उन खिलाड़ियों को आगामी दौरे पर जरूर मौका देना चाहेगी जिन्हें महिला एशिया कप 2024 के दौरान प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था। ऐसा इसलिए भी क्योंकि आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से बांग्लादेश में हो रही है और श्रीलंका टीम अपने युवा खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए तैयार करना चाहेगी।
आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत 11 अगस्त से होगी। पहला मैच 11 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 13 अगस्त को होगा। इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज 16 अगस्त से शुरू होगी।
यह रही आयरलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका टीम:
चमारी अटापट्टू (कप्तान), विश्मि गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, हसिनी परेरा, कविता दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, सुगंदिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, इनोशी प्रियदर्शनी, काव्या कविंडी, सचिनी निसानसला, शशिनी गिम्हानी, अमा कंचना, कौशिनी नुथ्यांगण
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो