LPL 2022: चमिका करुणारत्ने ने तो एक कैच पकड़ने के चक्कर में तीन चार दांत ही तुड़वा लिए

कैंडी फाल्कन की तरफ से इस साल लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं चमिका करुणारत्ने।

Advertisement

Chamika Karunaratne (Image Credit- Twitter)

एक क्रिकेट मैच के दौरान चोट लगना बहुत ही स्वभाविक है, लेकिन कई बार ये चोटें इतनी गंभीर होती हैं कि खिलाड़ियों को अस्पताल तक में भर्ती करवाने की नौबत आ जाती है। बता दें कि ऐसा ही कुछ अब लंका प्रीमियर लीग 2022 के चौथे मैच में देखने को मिला है।

Advertisement
Advertisement

हुआ यूं कुछ ऐसा कि 6 दिसंबर को शुरू हई लंका प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में कल 7 दिंसबर को गाले ग्लेडिएटर्स और कैंडी फाल्कन की टीमें हंबनटोटा के मैदान पर आमने-सामने थी।

बीच मैदान पर ही लहूलुहान हुए करुणारत्ने

मैच में टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ग्लेडिएटर्स के बल्लेबाज नुवानिडु फर्नाडो ने कार्लोस ब्रेथवेट की गेंद पर ओवर एक्सट्रा कवर पर तेज शाॅट लगाना चाहा लेकिन गेंद हवा में ऊपर चली गई। बता दें कि इसी कैच को पकड़ने के दौरान चमिका करुणारत्ने खुद को चोटिल करा बैठे हैं। मैच में फर्नाडो का कैच तो करुणारत्ने ने पकड़ लिया, लेकिन इस कैच को पकड़ने के दौरान गेंद उनके मुंह पर आ लगी।

फलस्वरूप इस वजह से उनके चार दांत टूट गए हैं और इस दौरान मैदान पर ही उनके मुंह से खून आने लगा। बता दें कि इस घटना के बाद उन्हें अस्पताल भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

वहीं चमिका करुणारत्ने की इस चोट को लेकर कैंडी फाल्कन टीम के डायरेक्टर ने डेली मिरर ऑनलाइन को बताया कि उन्हें गाले एक प्राइवेट अस्पताल में सर्जरी के लिए भर्ती करवाया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि अब चमिका करुणारत्ने की हालत स्थिर है।

गाले ग्लेडिएटर्स और कैंडी फाल्कन के मैच का हाल-

लंका प्रीमियर लीग के चौथे मैच की बात करें तो ग्लेडिएटर्स ने टाॅस जीतकर बल्लेबाज करने का फैसला किया और 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए, ग्लेडिएटर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 40 रन मोविन सबसिंघा ने बनाए। वहीं कैंडी ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर आसानी से 15वें ओवर में हासिल कर लिया था।

Advertisement