श्रीलंका टीम के कप्तान दिनेश चंडीमाल पर लगा 2 मैच का बैन

Advertisement

Dinesh Chandimal (Photo by Francois Nel/Getty Images)

श्रीलंका में इस समय चल रही निदाहस ट्राफी जिसके तीसरे मैच में मेजबान श्रीलंका को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पडा था जिसके बाद अब टीम को भारत के खिलाफ होने वाले अगले मैच से पहले एक और बड़ा झटका उस समय लगा जब टीम के कप्तान दिनेश चंडीमाल पर दो मैच का बैन लगा दिया गया है जिसका मतलब वो इस ट्राई सीरीज के अगले दोनों मैच में कप्तानी नहीं कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement

ओवर गति के कारण लगा बैन

शनिवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान जब बांग्लादेश की टीम स्कोर का पीछा कर रही थी तो श्रीलंका की टीम ने तय समय से मैच खत्म होने तक 4 ओवर कम फेकें थे जिसके बाद आईसीसी मैच रेफरी ने चंडीमाल को इसका दोषी करार दिया.

सीरियस चार्ज लगा

आईसीसी कोड ऑफ़ कंडक्ट जिसमे खिलाड़ियों के लिए नियम बनायें गयें है उसके तहत श्रीलंका की टीम पर आर्टिकल 2.5.2 के तहत दोषी पाया गया है जिसमे टीम के खिलाड़ियों पर 2 ओवर कम फेकें जाने पर मैच फीस का 10 प्रतिशत और उसके बाद अतिरिक्त 2 ओवर के कारण 20 प्रतिशत मैच फीस काटने का आदेश जारी हुआ है. वहीँ कप्तान को 2 सस्पेंशन पॉइंट्स दिए गयें है. और इन्ही पॉइंट्स की वजह से चंडीमाल को बैन का समाना करना पड रहा है जिसमे उन्हें या तो एक टेस्ट मैच या 2 वनडे या 2 टी-20 मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है जो भी पहले आयें. इसके अलावा टीम के सभी खिलाड़ियों को 60 प्रतिशत अपनी मैच फीस को गवाना पड़ा.

बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों की भी कटी मैच फीस

इस ट्राई सीरीज में मैच रेफरी की भूमिका निभाने वाले क्रिस ब्रॉड के निर्णय पर दिनेश चंडीमाल को खुद को दोषी मानने से इंकार कर दिया वहीँ बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों की भी इस मैच में फीस कटी क्योंकी उन्होंने तय समय में 1 ओवर कम फेंका था जिसके बाद टीम के कप्तान मह्मदुल्लाह की 20 प्रतिशत तो बाकी खिलाड़ियों की 10 प्रतिशत मैच फीस काटने का आदेश मैच रेफरी ने दिया है.

Advertisement