अद्‍भुत कारनामा: मैच की दोनों पारियों में दोहरा शतक, क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाला दूसरा बल्लेबाज

Advertisement

Wankhede stadium, Mumbai. (Photo by Graham Crouch/Getty Images)

क्रिकेट की दुनिया में रोजाना नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं और पुराने टूटते रहते हैं। कुछ रिकॉर्ड तो बड़े ही अद्‍भुत रहते हैं और बड़ी मुश्किल से बनते हैं। मिसाल के किसी भी मैच (प्रथम श्रेणी का) की दोनों पारियों में किसी भी बल्लेबाज द्वारा दोहरा शतक बनाना।

Advertisement
Advertisement

ऐसा सिर्फ दो ही बार हुआ है। एक बार 81 साल पहले 1938 में हुआ था जब कोलचेस्टर (इंग्लैंड) में केंट के बल्लेबाज आर्थर फैग ने एसेक्स के खिलाफ 244 और नाबाद 202 रन की पारी खेली थी।

दूसरा वाकया हाल ही में हुआ है। श्रीलंका के नॉनडेसक्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब (एनसीसी) के कप्तान एंजेलो परेरा ने एक ही मैच की दोनों पारियों में दोहरे शतक जड़ कर अद्‍भुत कारनामा कर दिया है।

यह मैच 31 जनवरी से 3 फरवरी 2019 तक खेला गया। परेरा ने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब (एसएससी) के खिलाफ चार दिवसीय मैच में यह कमाल किया। परेरा ने पहली पारी में 203 गेंदों पर 201 रन बनाए। उनकी टीम ने 444 रन बनाए।

जवाब में सिंहली क्लब की टीम 480 रन बनाकर आउट हो गई। एक बार फिर परेरा की बैटिंग आई। किसी को पता नहीं था कि वे इतिहास लिखने जा रहे हैं। दूसरी पारी में परेरा ने 268 गेंदों पर 231 रन ठोंक दिए। यह मैच ड्रॉ रहा। गेंदबाजों की इस विकेट पर हालत खराब हो गई क्योंकि विकेट सपाट था और गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही थी।

बहरहाल एंजेलो परेरा ने तो क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम लिखवा दिया। एक ही मैच की दोनों पारियों में दोहरे शतक लगाने वाले वे विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए श्रीलंका के क्रिकेट प्रेमियों ने एंजेलो को राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की मांग की है। वर्तमान में श्रीलंका टीम बहुत ही बुरे दौर से गुजर रही है।

Advertisement