श्रीलंका क्रिकेट टीम में नहीं थम रहा प्रमुख खिलाड़ियों के संन्यास लेने का दौर जिसमें अब इस प्रमुख खिलाड़ी ने लिया यह फैसला - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका क्रिकेट टीम में नहीं थम रहा प्रमुख खिलाड़ियों के संन्यास लेने का दौर जिसमें अब इस प्रमुख खिलाड़ी ने लिया यह फैसला

सुरंगा लकमल ने अपने फैसले को लेकर 2 फरवरी को श्रीलंका क्रिकेट को सूचना दे दी है।

Suranga Lakmal of Sri Lanka
Suranga Lakmal of Sri Lanka. (Photo by Tom Dulat/Getty Images)

श्रीलंका क्रिकेट में पिछले 1 साल में यदि देखा जाए तो कई प्रमुख खिलाड़ी लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेते हुए दिखाई दिए हैं। जिसको लेकर श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने इनको रोकने के लिए कुछ नए नियमों को भी लागू किया था। लेकिन अब टीम के प्रमुख अनुभवी तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने संन्यास लेने के फैसले का एलान किया है।

जिसमें भारत में होने वाली 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी सीरीज होगी। 34 साल के सुरंगा लकमल ने अपने इस फैसले को लेकर SLC को 2 फरवरी को लिखित सूचना भी दे दी जिसमें उन्होंने बोर्ड को लगातार उनका समर्थन करने के लिए भी धन्यवाद कहा है। लकमल ने साल 2009 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।

जिसमें उन्होंने टीम में अपनी जगह को पक्का करने में अधिक समय खराब नहीं किया और जल्द ही वह तीनों ही फॉर्मेट में श्रीलंकाई टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज के तौर पर खेलते हुए दिखाई देने लगे। सुरंगा लकमल नई गेंद को स्विंग कराने की कला को बखूबी करते हुए दिखाई देते हैं, जिससे बल्लेबाज तकलीफ में साफतौर पर देखने को मिलता है।

मैं श्रीलंका क्रिकेट का आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया

सुरंगा लकमल के अभी तक के करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 68 टेस्ट, 85 वनडे और 11 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने सभी फॉर्मेट में मिलाकर 34.94 के औसत से कुल 285 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा साल 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंका टीम में सुरंग लकमल भी उसके सदस्य थे। वहीं लकमल ने अपने संन्यास लेने वाले पत्र में श्रीलंका क्रिकेट को उन्हें यह मौका देने के लिए भी आभार जताया है।

लकमल ने अपने लेटर में लिखा कि, मैं श्रीलंका क्रिकेट का बेहद आभारी हूं कि उन्होंने मुझे देश के लिए खेलने का मौका देने के साथ लगातार मेरा समर्थन भी किया। श्रीलंका के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है और मैं अपनी इस भावना को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। मैं उन सभी खिलाड़ियों, कोच, टीम मैनेजर्स और सपोर्ट स्टाफ का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे लगातार सपोर्ट किया है।

close whatsapp