IND vs ENG: बड़ी खबर! राजकोट टेस्ट मैच के बाद ये 30 वर्षीय खिलाड़ी ले लेगा संन्यास

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। 

Advertisement

Team India (Photo Source: X/Twitter)

भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND Test Series) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। बता दें कि सीरीज के अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं और इस समय टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी, गुरूवार से राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैच के बाद भारतीय टीम का एक 30 वर्षीय खिलाड़ी संन्यास ले सकता है।

ये 30 वर्षीय खिलाड़ी ले सकता है संन्यास

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में होने वाले तीसरे टेसट मैच के दौरान, भारतीय टीम के विकेटीकीपर बल्लेबाज कोना श्रीकर भरत (KS Bharat) संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। इस मैच में भरत के ऊपर प्रदर्शन करने का काफी दबाव होगा। गौरतलब है कि ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के बाद भरत को लगातार टेस्ट टीम में मौके मिल रहे हैं।

लेकिन भरत इन मौको को भुनाने में बुरी तरह फेल साबित हुए हैं। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने युवा ध्रुव जुरेल को चुना है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में कुछ ठीक-ठाख आंकड़ों के चलते जुरेल की जगह भरत को वरीयता दी जा रही है।

तो वहीं भरत इन मौको को अभी नहीं भुना पाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में पिछली चार पारियों में भरत के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो वह 41, 28, 17 और 6 रनों की ही पारियां खेल पाएं हैं। हालांकि, अब देखना होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में किन-किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका देने वाला है।

इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाॅड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्क्ल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाशदीप।

Advertisement