श्रीलंका ने रचा इतिहास, महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में भारत को दी करारी शिकस्त - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका ने रचा इतिहास, महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में भारत को दी करारी शिकस्त

जहां एक तरफ चमारी अट्टापट्टू ने 43 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रनों की बहुमूल्य पारी खेली वहीं Harshitha Samarawickrama ने 51 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 69* रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

Srilanka Team (Pic Source-X)
Srilanka Team (Pic Source-X)

आज यानी 28 जुलाई को खेले गए महिला एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पहली बार अपने नाम किया। श्रीलंका महिला टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मैच की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 165 रन बनाए। टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 60 रनों की पारी खेली। स्मृति मंधाना के अलावा रिचा घोष ने 30 रनों का योगदान दिया। शेफाली वर्मा ने 16 रन बनाए जबकि Jemimah Rodrigues ने 29 रनों का योगदान दिया।

श्रीलंका महिला टीम की ओर से कविशा दिलहरी ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट झटके। भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई।

श्रीलंका महिला टीम ने 8 विकेट से भारत को हराया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका महिला टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई और Vishma Gunaratne एक रन बनाकर आउट हो गई। सात रन पर पहला विकेट गिरने के बाद श्रीलंका टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू और Harshitha Samarawickrama ने दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इन दोनों ने किसी भी भारतीय गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

जहां एक तरफ चमारी अट्टापट्टू ने 43 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रनों की बहुमूल्य पारी खेली वहीं Harshitha Samarawickrama ने 51 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 69* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई। Kavisha Dilhari ने 16 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30* रन बनाए।

भारतीय महिला टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट झटका। दीप्ति शर्मा के अलावा कोई भी अन्य गेंदबाज इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी फैंस के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लगेगा बैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी- 2024 में T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- अचानक ईशान किशन की हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, और फिर ठोक दिया शतक WTC में सबसे ज्यादा “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले खिलाड़ी- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जानें कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज-