मलिंगा और परेरा के ‘युद्ध’ के कारण श्रीलंका टीम का बन रहा है मजाक

Advertisement

Sri Lankan team celebrates a wicket. (Photo Source: Getty Images)

श्रीलंका क्रिकेट टीम में इस समय कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। टीम का प्रदर्शन तो प्रभावित हुआ ही है, अब टीम के खिलाड़ियों के बीच भी आपसी सौहार्द नहीं दिखाई दे रहा है और संबंध बिगड़ते जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ी थिसारा परेरा ने तो यह तक कह दिया है कि पूरे देश के लिए मजाक बन कर रह गई है श्रीलंका टीम। इसके आधार पर ही समझा जा सकता है कि हालात कितने विकट हैं।

विवाद का केंद्र भी श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान थिसारा परेरा ही हैं जिनकी सोशल मीडिया पर लासिथ मलिंगा की पत्नी के साथ बहसबाजी हुई। इसके अलावा उन्होंने एसएलसी और श्रीलंका वनडे टीम के नेतृत्व पर भी सवाल उठाए हैं।

हाल ही में श्रीलंका की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान बनाए गए मलिंगा की पत्नी ने सोशल मीडिया के जरिए थिसारा पर आरोप लगाया कि श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए श्रीलंका के खेल मंत्री से मिले थे। इसके बाद तो घमासान मच गया।

थिसारा ने भी बचाव के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने फेसबुक पर अपना 2018 में एकदिवसीय क्रिकेट में प्रदर्शन को सामने रखा। इसे उन्होंने बेहतरीन करार दिया। परेरा ने एसएलसी के अधिकारी एश्ले डिसिल्वा को भी पत्र लिखा जिसमें उन्होंने अपना रोष जताते हुए लिखा कि इस प्रकार की बात जब टीक के कप्तान की पत्नी द्वारा की जाती है तो आम जनता उसी पर यकीन करेगी और उनको विश्वास न करने से रोकना बेहद कठिन है।

इस पत्र में थिसारा ने यह भी लिखा कि कप्तान की पत्नी की इस तरह की टिप्पणी के बाद ड्रेसिंग रूम में माहौल पहले जैसा नहीं रहा। खिलाड़ियों का व्यवहार बदल गया है। दो वरिष्ठ खिलाड़ियों के बीच मतभेद होने के कारण युवा खिलाड़ियों के लिए माहौल ठीक नहीं होता।

वर्ल्ड कप शुरू होने में चंद महीने बाकी हैं और ऐसे में टीम का ध्यान अपने प्रदर्शन के बजाय सोशल मीडिया पर है। एक इंसान के कारण श्रीलंका की टीम का पूरे देश में मजाक बन गया है। उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों से हस्तक्षेप करने के लिए कहा है।

जिस प्रकार से मलिंगा की पत्नी ने सोशल मीडिया पर परेरा पर वार किया है उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन सब बातों के पीछे मलिंगा ही हैं और वे किसी बात का बदला परेरा से ले रहे हैं।
—- ——————–

Advertisement