चोट के बाद सर जडेजा की बेहतरीन वापसी, रणजी ट्रॉफी में एक के बाद एक कुल 7 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

टेस्ट मैच के तीसरे दिन के तीसरे सेशन तक जडेजा ने 17.1 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट झटके।

Advertisement

Ravindra Jadeja (Photo Source: Twitter)

घुटने की चोट के कारण एशिया कप 2022 के बाद से बाहर चल रहे भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी के जरिए मैदान पर वापसी की। उन्होंने सौराष्ट्र की ओर से तमिलनाडु के खिलाफ मैच खेला और इस मैच में गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है। हालांकि बल्ले के साथ जडेजा इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा पिछले कई महीनों से चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। चोट से उबरने के बाद उन्हें आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिली लेकिन साथ ही में यह भी कहा गया कि, टीम में उनका चयन फिटनेस के आधार पर किया जाएगा। उसी मैच फिटेनस को हासिल करने के लिए जडेजा इस वक्त रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं।

जडेजा ने 7 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

जडेजा की गेंदबाजी के आगे तमिलनाडु के बड़े-बड़े बल्लेबाज शाहरुख खान, बाबा इंद्रजीत और कप्तान प्रदोष पॉल टिक नहीं पाए। जडेजा ने शाहरुख खान को 2 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया, वहीं बाबा इंद्रजीत को 28 रनों पर बोल्ड कर चलता किया। जडेजा ने अपनी घातक गेंदबाजी से कप्तान प्रदोष पॉल को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसके बाद उन्होंने विजय शंकर (10), अजीत राम (7), मनिमारन सिद्धार्थ (17) और संदीप वॉरियर (4) को आउट कर कोहराम मचा दिया। इससे पहले पहली पारी में स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने एक विकेट झटका था। उस पारी में जडेजा ने बाबा इंद्रजीत को 66 रनों के स्कोर पर आउट किया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

जडेजा की शानदार वापसी पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

Advertisement