Asia Cup 2023 के लिए Star Sports ने क्रिकेट के इन दिग्गजों को किया Commentary Panel में शामिल, जारी हुई कमेंटेटर्स की लिस्ट

तेलुगु commentary टीम में पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के साथ-साथ वेणुगोपाल राव, एनसी कौशिक, आशीष रेड्डी, टी सुमन और कल्याण कृष्णा आदि शामिल हैं।

Advertisement

Wasim Akram And Ravi Shastri (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान और श्रीलंका में इस महीने के अंत से एशिया कप (Asia Cup) का आगाज होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। वहीं फैंस भी इस बड़े टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से होगा। बता दें चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी बचे मैच श्रीलंका में होंगे। वहीं भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाना है।

Advertisement
Advertisement

अब इस टूर्नामेंट के लिए कमेंटेटर्स के नाम भी सामने आ गए हैं, जो अपनी आवाज से इसे और खास बनाएंगे। दरअसल, एशिया कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) ने कई दिग्गजों का नाम कमेंट्री पैनल में शामिल किया है, जो इस टूर्नामेंट के दौरान कमेंट्री करते नजर आएंगे।

हिंदी कमेंट्री के लिए रवि शास्त्री, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, इरफ़ान पठान और पीयूष चावला जैसे दिग्गज शामिल 

हिंदी कमेंट्री के लिए टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, इरफ़ान पठान और पीयूष चावला जैसे दिग्गजों को शामिल किया गया है। इनके अलावा भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ-साथ मोहम्मद कैफ, आदित्य तारे, पदमजीत सहरावत, रजत भाटिया, जतिन सप्रू और रमन भनोट जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

वहीं तेलुगु कमेंट्री टीम में पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के साथ-साथ वेणुगोपाल राव, एनसी कौशिक, आशीष रेड्डी, टी सुमन और कल्याण कृष्णा आदि शामिल हैं। इसके अलावा तमिल कमेंट्री टीम में मुथुरमन आर, नानी, आरजे बालाजी, एस बद्रीनाथ, योमहेश विजयकुमार, एस श्रीराम, एस रमेश और के श्रीकांत होंगे।

कन्नड़ के लिए विजय भारद्वाज, श्रीनिवास मूर्ति पी, भरत चिपली, विनय कुमार, पवन देशपांडे और सुनील जोशी की कमेंट्री फैंस सुन सकेंगे। इन सबके अलावा वसीम अकरम, वकार यूनिस, मैथ्यू हेडन, एंडी फ्लावर, मार्वन अटापट्टू जैसे दिग्गज नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री पैनल से संजय मांजरेकर, दीप दासगुप्ता, शमीम चौधरी, बाजिद खान, रोशन अबेसिंघे, डोमिनिक कॉर्क और आमेर सोहेल भी जुड़ेंगे।

यहां पढ़ें: Dhoni और Yuvraj Singh के बाद Rinku Singh होंगे Team India के अगले बड़े फिनिशर, इस भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान

Advertisement