गणेश चतुर्थी के दिन अंबानी के घर क्रिकेटर्स का लगा जमावड़ा, सूर्यकुमार यादव से लेकर सचिन तेंदुलकर के परिवार वालों तक सबने लिया पूजा में हिस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

गणेश चतुर्थी के दिन अंबानी के घर क्रिकेटर्स का लगा जमावड़ा, सूर्यकुमार यादव से लेकर सचिन तेंदुलकर के परिवार वालों तक सबने लिया पूजा में हिस्सा

एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि इस उत्सव में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार वालों के साथ मुकेश अंबानी के घर आए।

Mukesh Ambani's Ganesh Chaturthi Celebration (Pic Source-Twitter)
Mukesh Ambani’s Ganesh Chaturthi Celebration (Pic Source-Twitter)

पूरे भारत में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया गया था। इस मौके पर मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ में भी गणपति बप्पा पधारे। इसी के साथ कई क्रिकेटर्स भी गणेश चतुर्थी के उत्सव में मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ पहुंचे।

एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि इस उत्सव में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार वालों के साथ मुकेश अंबानी के घर आए। इसी के साथ सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी, इशान किशन, हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे सहित और भी क्रिकेटर्स पहुंचे।

बता दें, हर साल मुकेश अंबानी और उनके परिवार गणेश चतुर्थी को काफी धूमधाम से मनाता है और इस साल भी उन्होंने इस उत्सव को वैसे ही मनाया। सिर्फ क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सितारों ने भी इस शानदार सेलिब्रेशन में भाग लिया। हेमा मालिनी भी ईशा देओल और उनके पति के साथ इस उत्सव में नजर आई। साथ ही और भी बॉलीवुड के सितारों ने यहां आकर चार चांद लगाए।

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 में कर सके जबरदस्त प्रदर्शन इसलिए फिर से कुलदीप यादव पहुंचे बागेश्वर धाम

मुकेश अंबानी के घर बप्पा के दर्शन को पहुंचे कई प्रसिद्ध हस्तियां

सभी क्रिकेटर्स और बड़ी हस्तियां इस उत्सव में काफी अच्छे दिख रहे थे। सचिन तेंदुलकर की बात की जाए तो वो सफेद रंग के कुर्ते में नजर आए। सूर्यकुमार यादव की सफेद रंग का कुर्ता पहने हुए थे। हार्दिक पांड्या को येलो कुर्ते में देखा गया जबकि इशान किशन क्रीम रंग का कुर्ता पहने हुए थे। क्रुणाल पांड्या भी नए लुक में काफी Dashing लग रहे थे।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने सभी मेहमानों का काफी अच्छी तरह से स्वागत किया। मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और आकाश अंबानी ने भी सभी मेहमानों को काफी अच्छी से अटेंड किया। सभी लोगों ने इस उत्सव को काफी अच्छी तरह से मनाया।

इस पूजा में आमिर खान की बेटी इरा खान और बेटे जुनैद खान ने भी शिरकत की। मुकेश अंबानी के घर में गणपति के दर्शन करने के लिए राज ठाकरे भी अपनी फैमिली के साथ पहुंचे। श्रद्धा कपूर भी इस पूजा में शामिल होने के लिए मुकेश अंबानी के घर सलवार सूट में पहुंची।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?