नए साल की शुरुआत भारतीय टीम ने की काफी धमाकेदार तरीके से, सोशल मीडिया पर जश्न की वीडियो हुई वायरल

पहले टेस्ट मैच को मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 32 रनों से अपने नाम किया था। वहीं दूसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता।

Advertisement

Indian Cricket Team (Pic Source-Instagram)

भारतीय टीम ने केप टाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले को अपने नाम किया और 2024 साल की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की। दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

इस मैच के खत्म होने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ियों को इस जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया है। इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के जबरदस्त खिलाड़ी डीन एल्गर को उनके अंतिम अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच के बाद एक बेहतरीन तोहफा भी दिया।

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ‘न्यू ईयर की शुरुआत न्यूलैंड्स में ऐतिहासिक टेस्ट जीतने से।’

यह रही वीडियो:

भारत ने   जीता दूसरा टेस्ट मुकाबला

बता दें, पहले टेस्ट मैच को मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 32 रनों से अपने नाम किया था। वहीं दूसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता। दूसरी टेस्ट मैच की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच की पहली पारी में काफी खराब बल्लेबाजी की और टीम 55 रन पर ऑलआउट हो गई।

इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 176 रन पर ऑलआउट हो गई। उन्होंने भारतीय टीम को 79 रनों का लक्ष्य दिया था जो रोहित शर्मा और कंपनी ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस मैच में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने छह विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट हासिल किए। यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई।

Advertisement