बतौर कप्तान टेस्ट मैच की चौथी पारी में बाबर आजम सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, देखिए पूरी लिस्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

बतौर कप्तान टेस्ट मैच की चौथी पारी में बाबर आजम सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, देखिए पूरी लिस्ट

क्या टेस्ट फॉर्मेट में बाबर आजम पाकिस्तान के सबसे महान खिलाड़ी बनने की राह पर निकल चुके हैं?

Babar Azam Century ( Photo Source; Twitter)
Babar Azam Century ( Photo Source; Twitter)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह टेस्ट मैच कई मायनो में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के लिए काफी खास कहा जा सकता है, जिसमें उन्होंने अपने अभी तक के टेस्ट करियर की सबसे शानदार पारी खेलते हुए टीम को एक हार से बचाने का काम किया है।

पाक कप्तान बाबर आजम ने मैच की चौथी पारी में 425 गेंदों का सामना करते हुए 196 रन बनाए जिसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान चौथी पारी में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल अर्थटन के नाबाद 185 रनों की पारी 27 साल पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 1995 में जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच के दौरान खेली थी, जो अब दूसरे स्थान पर आ गई है।

वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान बेवन कोंगडोन हैं, जिन्होंने साल 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की चौथी पारी में 176 रनों की शानदार पारी खेली थी।

पाकिस्तान के लिए मैच की चौथी पारी में सर्वाधिक गेंदें खेलने वाले खिलाड़ी बने बाबर आजम

बाबर आजम ने अपनी 196 रनों की शानदार पारी के साथ कई अन्य रिकॉर्ड भी बनाने का काम किया। जिसमें वह अब टेस्ट मैच की चौथी पारी में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जिसमें उन्होंने 425 गेंदों का सामना किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शोएब मलिक के नाम था जिन्होंने साल 2006 में श्रीलंंका के खिलाफ कोलम्बो टेस्ट मैच के दौरान नाबाद 148 रनों की पारी के दौरान 369 गेंदों का सामना किया था।

इसके अलावा बाबर आजम ने मैच की चौथी पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में पाकिस्तान में पाकिस्तानी क्रिकेटर के तौर पर पहले स्थान पर आ गए हैं। इससे पहले इंजमाम उल हक ने साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच के दौरान मैच की चौथी पारी में नाबाद 138 रनों की पारी खेली थी।

यहां पर देखिए बतौर कप्तान टेस्ट मैच की चौथी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज:

कप्तान टीम विपक्षी टीम रन स्थान साल
बाबर आजम पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया 196 कराची 2022
माइकल अर्थटन इंग्लैंड साउथ अफ्रीका 185* जोहान्सबर्ग 1995
बेवन कोनगडोन न्यूजीलैंड इंग्लैंड 176 नॉटिंघम 1973
डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 173* लीड्स 1948
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 156 मैनचेस्टर 2005
ग्रीम स्मिथ साउथ अफ्रीका इंग्लैंड 154* बर्मिंघम 2008
ब्रायन लारा वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया 153* ब्रिजटाउन 1999
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका 143* सिडनी 2006
विराट कोहली भारत ऑस्ट्रेलिया 141 एडिलेड 2014
वॉली हेमंड इंग्लैंड साउथ अफ्रीका 140 डरबन 1939

close whatsapp