डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने के साथ श्रेयस अय्यर अब शामिल हुए इन भारतीय खिलाड़ियों के खास क्लब में

दक्षिण अफ्रीका में हाल में ही कोरोना संक्रमण के 2 नए म्यूटेंट का पता चला है।

Advertisement

Shreyas Iyer. (Photo Source: BCCI)

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस समय भारतीय टीम घरेलू जमीन पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से साल 2017 में वनडे और टी-20 में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। जिसके बाद वह इस फॉर्मेट में भारत की तरफ से खेलने वाले 303 नंबर के खिलाड़ी बन गए।

Advertisement
Advertisement

श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ऐसा कारनामा कर दिया जो उनसे पहले सिर्फ 15 भारतीय बल्लेबाज करने में कामयाब हो सके थे। श्रेयस अय्यर ने इस मैच में अपना पहला टेस्ट शतक लगाने के साथ ऐसे 16वें भारतीय खिलाड़ी बन गए जो डेब्यू मैच में शतक लगाने में कामयाब हो सके हैं। लिमिटेड ओवर्स में पहले ही श्रेयस अय्यर ने अपनी उपयोगिता को साबित कर दिया था।

जिसके बाद वह अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे थे। लोकेश राहुल के चोटिल होने के बाद यह तय हो गया था कि अय्यर को इस टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिलेगा। 21वीं सदी में श्रेयस अय्यर 6वें ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली है। उनसे पहले आखिरी बार यह कारनामा साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने ऐसा किया था।

भारतीय टीम के दिग्गज ओपनिंग जोड़ी में से एक शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भी अपने टेस्ट डेब्यू में शतकीय पारियां खेली थी। जिसमें शिखर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबकि रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा साल 2013 में किया था। वहीं इससे पहले साल 2010 में सुरेश रैना ने श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में उन्हीं के देश में शतकीय पारी खेली थी।

टेस्ट डेब्यू में शतकीय पारी खेलने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ श्रेयस अय्यर के लिए खुद की जगह को पक्का के मामले में सबसे बड़ा मौका था। जिसका लाभ उन्होंने दोनों हाथों से उठाते हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 75 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं दूसरे दिन जैसे ही खेल की शुरुआत हुई उसके बाद अय्यर ने अपने पहले टेस्ट शतक को पूरा करने में अधिक समय नहीं लगाया। जिसके साथ वह एक खास भारतीय बल्लेबाजी ग्रुप में भी शामिल हो गए।

पहले टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

खिलाड़ी डेब्यू टेस्ट में रन विपक्षी टीम जगह दिन
लाला अमरनाथ 118 इंग्लैंड मुंबई 15 दिसंबर 1933
दीपक सौदान 110 पाकिस्तान कोलकाता 12 दिसंबर 1952
एजी कृपाल सिंह 100* न्यूजीलैंड हैदराबाद (डेक्कन) 19 नवंबर 1955
अब्बास अली बेग 112 इंग्लैंड मैनचेस्टर 23 जुलाई 1959
हनुमंत सिंह 105 इंग्लैंड दिल्ली 8 फरवरी 1964
गुंडप्पा विश्वनाथ 137 ऑस्ट्रेलिया कानपुर 15 नवंबर 1969
सुरिंदर अमरनाथ 124 न्यूजीलैंड ऑकलैंड 24 जनवरी 1976
मोहम्मद अजहरुद्दीन 110 इंग्लैंड कोलकाता 31 दिसंबर 1984
प्रवीण आमरे 103 दक्षिण अफ्रीका डरबन 13 नवंबर 1992
सौरव गांगुली 131 इंग्लैंड लॉर्ड्स 20 जून 1996
वीरेंद्र सहवाग 105 दक्षिण अफ्रीका ब्लोमफोंटेन 3 नवंबर 2001
सुरेश रैना 120 श्रीलंका कोलम्बो (एसएससी) 26 जुलाई 2010
शिखर धवन 187 ऑस्ट्रेलिया मोहाली 14 मार्च 2013
रोहित शर्मा 177 वेस्टइंडीज कोलकाता 6 नवंबर 2013
पृथ्वी शॉ 134 वेस्टइंडीज राजकोट 4 अक्टूबर 2018
श्रेयस अय्यर 105 न्यूजीलैंड कानपुर 26 नवंबर 2021

Advertisement