अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन की पारी खेल नारायण जगदीशन ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन की पारी खेल नारायण जगदीशन ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

एन जगदीशन ने अभी तक VHT के इस सत्र में 6 मुकाबलों में 159.80 के औसत से 799 रन बनाए हैं।

Narayan Jagadeesan (Pic Source-Twitter)
Narayan Jagadeesan (Pic Source-Twitter)

आज यानी 21 नवंबर को तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने इतिहास रच दिया। वो पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार पांच शतक जड़े हो। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एलिट ग्रुप सी मैच के छठे दौर में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।

जगदीशन ने श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा, दक्षिण अफ्रीका के एल्विरो पीटरसन और कर्नाटक के खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में लगातार चार शतक हैं। जगदीशन ने विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को पीछे छोड़ते हुए VHT के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं। कोहली ने 2008-09 में 4 शतक जड़े थे जबकि गायकवाड ने यह उपलब्धि 2021-22 और शॉ और पडिक्कल ने 2020-21 में हासिल की थी।

बता दें, एन जगदीशन ने अभी तक VHT के इस सत्र में 6 मुकाबलों में 159.80 के औसत से 799 रन बनाए हैं। IPL 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें रिलीज कर दिया। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में तमिलनाडु बल्लेबाज ने 141 गेंदों में 25 चौके और 15 छक्कों की मदद से 277 रन बनाए। लिस्ट ए क्रिकेट में इससे पहले अली ब्राउन ने 268 रन बनाए थे और यह रिकॉर्ड को भी जगदीशन ने तोड़ा।

तमिलनाडु ने 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 506 रन बनाए

जहां एक तरफ एन जगदीशन ने 277 रन बनाए वहीं दूसरी ओर साईं सुदर्शन ने 102 गेंदों में 19 चौके और 2 छक्कों की मदद से 154 रन की पारी खेली। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 416 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई।

इन दोनों ने 2014 में मोमेंटम वन डे कप में नाइट्स के खिलाफ डॉल्फिंस के लिए मोर्ने वान विक और कैमरन डेलपोर्ट द्वारा 367* रनों की ओपनिंग विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ा। आगामी मिनी ऑक्शन में तमाम फ्रेंचाइजी जगदीशन को अपने दल में शामिल करना चाहेंगी। एन जगदीशन ने अभी तक IPL में 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.33 के औसत और 110.61 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 39 रन का है।

close whatsapp