एंकर ने कहा- आप हैं नंबर 1 T20I बल्लेबाज, इस पर सूर्या ने दिया प्राइसलेस रिएक्शन

मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन रहा है शानदार।

Advertisement

SuryaKumar Yadav (Photo Source: Instagram)

सूर्यकुमार यादव ने 2022 में टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस साल T20I में अब तक 965 रन बनाए हैं। मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस टूर्नामेंट में वो अब तक दो अर्धशतक लगा चुके हैं। सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी खेलने के बाद सूर्या ने पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया।

Advertisement
Advertisement

इस बीच दिलचस्प है कि सूर्या को अब तक इस बात की जानकारी नहीं थी कि वो T20I में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। ICC की ओर से लिए गए इंटरव्यू के दौरान उन्हें अपनी उपलब्धि के बारे में पता चला। दरअसल हाल ही में ICC प्रेजेंटर जैनब अब्बास ने सूर्यकुमार का इंटरव्यू लिया और उन्हें T20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने को लेकर बधाई दी। इस बीच उनके रिएक्शन से पता चला कि उन्हें खुद इस बात की जानकारी नहीं थी।

दरअसल इंटरव्यू में जैनब ने पूछा, ‘क्या आपको इसकी जानकारी नहीं थी?’ इसके जवाब में सूर्या बोले, ‘मुझे नहीं पता था। जब मैंने अपना फोन ऑन किया तो मेरे दोस्तों और परिवार वालों के कई सारे मैसेज आए हुए थे।’

यहां देखिए सूर्यकुमार यादव का वो इंटरव्यू

नंबर-1 स्थान पर बने रहना होगी सबसे बड़ी चुनौती- सूर्यकुमार

इंटरव्यू में सूर्यकुमार ने आगे कहा कि, ‘मैं सच में बहुत खुश हूं और इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की है। नंबर वन पर पहुंचना मुश्किल था लेकिन मुझे लगता है कि यहां पर बने रहने और भी ज्यादा मुश्किल होगा। वाकई यह एक बड़ी चुनौती है और लेकिन आगे भी मैं अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हूं।’

सूर्या ने भारत के लिए 37 टी20 मुकाबले खेलते हुए एक शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। इस साल वो इस फॉर्मेट में 965 रन बना चुके हैं। इस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे से होगा और अगर वो इस मैच में 35 रन बना लेते हैं तो वो T2oI फॉर्मेट में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

Advertisement