रायुडू ने जो रायता फैलाया है, उसे कोच स्टीफन फ्लेमिंग साफ कर रहे हैं

रायुडू ने आईपीएल से संन्यास से जुड़ा ट्वीट किया था।

Advertisement

Stephen Fleming. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अंबाती रायुडू के संन्यास लेने वाले ट्वीट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि, CSK के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि यह आईपीएल संस्करण उनका आखिरी सीजन होगा। साथ ही उन्होंने इतने साल उनकी प्रतिभा को समझने के लिए चेन्नई और मुंबई इंडियंस (MI) का धन्यवाद किया था। हालांकि, उन्होंने कुछ ही देर बाद इसे डिलीट कर दिया था जिसने विवाद को जन्म दे दिया।

Advertisement
Advertisement

ट्वीट रायुडू ने डिलीट किया, सफाई कोच फ्लेमिंग को देनी पड़ रही है

अंबाती रायुडू का रिटायरमेंट वाला ट्वीट पोस्ट करने और फिर कुछ देर बाद उसे डिलीट करने से क्रिकेट फैंस असमंजस में पड़ गए। इस ट्वीट के बाद पूरे क्रिकेट जगत के लोगों के बीच में हड़कंप मच गया था लेकिन टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बयान जारी करते हुए बताया कि रायुडू अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं और CSK के लिए आगे भी खेलते रहेंगे। इसके बावजूद यह अटकलें लगनी शुरू हो गईं कि शायद चेन्नई के खेमे में सब कुछ सही नहीं चल रहा है।

इन सबके बीच अब CSK के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पूरे मामले को लेकर सफाई दी है। फ्लेमिंग ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “यह निराशाजनक नहीं था। ईमानदारी से कहूं तो यह शायद चाय के प्याले में एक तूफान जैसा था। मुझे लगता है वह ठीक हैं। इस वाकये से खेमे में कुछ बदलाव नहीं आया है।” बता दें, सीएसके ने गुजरात टाइटंस (GT) से अपने पिछले मुकाबले में रायुडू को नहीं खिलाया था, जिसकी वजह से उनको 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

अंबाती को आईपीएल 2022 संस्करण के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। उनका प्रदर्शन इस संस्करण में काफी साधारण रहा है। उन्होंने 12 मुकाबलों में 27.10 की औसत से 271 रन बनाए हैं। हालांकि, उनको ज्यादा गेंदें खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन मध्यक्रम में खेलते हुए उन्होंने टीम को कई बार मुश्किलों से निकाला है।

चेन्नई को मिली एक और हार

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ से पहले ही बार हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ शिकस्त मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक और एन जगदीशन के नाबाद 39 रनों की बदौलत 133 रन बनाए। वहीं, गुजरात के लिए रिद्धिमान साहा ने नाबाद 67 रन बनाकर उन्हें जीत दिलाई तथा अंकतालिका में शीर्ष दो स्थान पर फिनिश सुनिश्चित करवा दिया।

Advertisement