‘मैं किसी भी तरह से ज्यादा परेशान नहीं हूं’ टी20 वर्ल्ड कप में अपने सेलेक्शन को लेकर स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान

1 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप 2024

Advertisement

Steve Smith (Photo Source: X/Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने हाल में ही न्यूजीलैंड का 3 मैचों की टी20 सीरीज में सामना किया था। तो वहीं इस सीरीज में कंगारू टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि वह खेले गए दो मैचों में सिर्फ 15 रन ही बना पाए थे। तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इस लचर प्रदर्शन के बाद स्मिथ का टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, अब स्टीव स्मिथ ने खुद इस बात को लेकर बड़ा बयान दिया है।

स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने सेलेक्शन को लेकर स्टीव स्मिथ ने न्यूज एजेंसी AAP के साथ बातचीत में कहा- देखिए ये आदर्श स्थिति नहीं है, और जो कुछ भी होगा, यहीं से होगा। मुझे यकीन नहीं है कि (चयनकर्ता) क्या करना चाहते हैं। मैं किसी भी तरह से ज्यादा परेशान नहीं हूं। अगर मैं वहां हूं, तो मैं वहां हूं। यदि मैं नहीं हूं, तो मैं नहीं हूं।

गौरतलब है कि 34 वर्षीय क्रिकेटर को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट टीम में डेविड वाॅर्नर के रिटायरमेंट के बाद लगातार ओपनिंग में खेलने का मौका मिल रहा है। तो वहीं इन दिनों में टाॅप ऑर्डर में वह अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।

दूसरी ओर, आपको टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बारे में जानकारी दें तो यह टूर्नामेंट इस बार यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 1 जून से खेला जाएगा। पहला मैच कनाडा और यूएसए के बीच होने जा रहा है। तो वहीं इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया अपने विजयी अभियान की शुरूआत 5 जून को ओमान के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच बारबडोस के किंग्सटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

Advertisement