आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने स्टीव स्मिथ
अद्यतन - जनवरी 18, 2018 4:59 अपराह्न

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को आईसीसी प्लोयर ऑफ द ईयर की घोषणा की। जइस श्रेणी में आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ। टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान पाने वाले स्टीव स्मिथ ने 16 टेस्ट मुकाबलों में सबसे अधिक 1875 रन बनाए जिसमें 8 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका औसत 78.12 रहा।
ICC Test Cricketer of the Year
🏆🇦🇺 Steve SmithThe Ashes were merely the culmination of an incredible year @stevesmith49. In the award qualifying period, he played 16 Tests, scoring 1875 runs at 78.12, with eight 💯s and five 50s!
More ➡️ https://t.co/K3qNCgOlG6#ICCAwards pic.twitter.com/8vcjHyl8CP
— ICC (@ICC) January 18, 2018
स्मिथ ने इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
टेस्ट प्लेयर ऑफ दी ईयर के अवॉर्ड की नॉमिनेशन लिस्ट में स्टीन स्मिथ के साथ साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली, न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन, दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाड़ा, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के ही स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन का नाम शामिल था। गौरतलब है कि इन सारे खिलाड़ियो ने साल 2017 में शानदार प्रदर्शन किया है।
आईसीसी द्वारा दिए गए सम्मान के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आईसीसी एक वीडियो के जरिए तहे दिल से धन्यवाद दिया है।
A video message from your ICC Test Cricketer of the Year, @stevesmith49 🇦🇺 #ICCAwards pic.twitter.com/fSGxXxZv4q
— ICC (@ICC) January 18, 2018
टेस्ट क्रिकेटर ऑफ से ईयर के साथ साथ आईसीसी ने स्टीव स्मिथ को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर की प्लेइंग 11 में भी जगह दी है। इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ के साथ साथ डीन एल्गर,डेविड वॉर्नर,विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा,बेन स्टोक्स, क्विंटन डी कॉक, आर आश्विन,मिचेल स्टार्क,कागिसो रबाडा,जेम्स एंडरसन को भी जगह मिली है।